गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के शिवम शिक्षण समिति बोर्ड में टामन सोनवानी के भांजी अंकिता अनंत की एंट्री होते ही शिवम नर्सिंग कॉलेज के लिए संस्था ने करोड़ों की जमीन खरीदी। रिकॉर्ड में अंकिता का नाम दर्ज है। वहीं बगल में ही अंकिता की मां इंदु अनंत के नाम से भी जमीन खरीदी गई है। अब इन दोनों रकबे पर बगैर डायवर्सन कराए समिति शिवम नर्सिंग कॉलेज का भवन बना रही है। मामले में बहन इंदु अनंत ने टॉमन से किसी भी रिश्तेदारी को सिरे से खारिज किया हो।
chhattisgarh gariaband shivam nursing college land investment: सूत्रों का दावा है कि यह प्रापर्टी अब कई एजेंसी के जांच के दायरे में आ गई है। वर्ष 2014 में राजधानी के प्रहलाद जयरानी ने गरियाबंद में शिवम शिक्षण समिति बना कर शिवम नर्सिंग कॉलेज की स्थापना कराई। कॉलेज का संचालन अब भी किराए के मकान में हो रहा है।
अनिता अनंत को भी बोर्ड का सदस्य बनाया
समिति के फाउंडर का देहांत 2022 में हुआ। इसी साल शिवम शिक्षण समिति ने नयारायपुर में रहने वाली अनिता अनंत को भी बोर्ड का सदस्य बनाया, जिसके बाद प्रापर्टी विहीन समिति के पास करोड़ों की प्रापर्टी आ गई। अब भवन भी बनना शुरू हो गया है।
chhattisgarh gariaband shivam nursing college land investment: चौंकाने वाली बात तो यह है कि शिक्षण समिति ने गरियाबंद के जिस शख्स से जमीन खरीदी की गई उसी से ही दूसरी रजिस्ट्री उसी तारीख को अंकिता की मां इंदु अनंत के नाम से है। 3.72 एकड़ के इस संयुक्त भूमि में भवन निर्माण का कार्य भी चल रहा है।
बड़ी इन्वेस्टमेंट की जांच में जुट गई जांच एंजेसियां
बता दें कि इंदु अनंत टामन सोनवानी की सौतेली बहन हैं, जो रायगढ़ यूनिर्सिटी में रजिस्टार के पद पर पदस्थ हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी की कई जांच एजेंसी अचानक संस्था में हुई इस बड़ी इन्वेस्टमेंट की जांच में जुट गई हैं।संस्था के बैंक डिटेल खंगालने और इन्वेस्टमेंट की जांच गुपचुप शुरू कर दी गई है।
कोदोबतर की करोड़ों की जमीन पर बन रहा शिवम कॉलेज
chhattisgarh gariaband shivam nursing college land investment: संस्था ने 10 माह पहले ही नेशनल हाइवे 130 सी में मालगांव के आगे कोदोबतर में खसरा नंबर 1029/2 में 1.2300 हेक्टेयर कृषि भूमि खरीदी है। राजस्व रिकॉर्ड में शिवम शिक्षण समती और अंकिता अनंत के नाम का जिक्र है।
इसी खसरा के भाग एक में अंकिता अनंत की मां इंदु अनंत के नाम से भी 0.2800हेक्टर कृषि भूमि दर्ज है। दोनों भूमि 3.72 एकड़ है, जिसका बाजार भाव 3 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। इन्हीं कृषि भूमि पर अब शिवम नर्सिंग कॉलेज के लिए अधिकृति भूमि का बोर्ड लगा कर भवन निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है।
जमीन में मालगांव के ग्रामीणों का कब्जा
जमीन की खरीदी के बाद अप्रैल में निर्माण कार्य शुरू किया गया तो मालगांव निवासी सुशील, भगवती, राजेश, यशवंत, गणेश ने जमीन पर कब्जा बताया। शिक्षण समिति ने कब्जा हटाने गरियाबंद तहसीलदार के पास 27 मई को प्रकरण दर्ज कराया। अब इस केस की सुनवाई चल रही है। इसलिए भवन निर्माण का कार्य धीमी हो है। समिति ने भवन निर्माण के लिए ले आऊट से लेकर मटेरियल तक इंतजामात किया हुआ है।
अंकिता की मां ने कहा- टामन से हमारा कोई रिश्ता नहीं
chhattisgarh gariaband shivam nursing college land investment: इंदु अनंत मूलतः बिलासपुर की हैं, जो रायगढ़ विश्वविद्यालय में रजिस्टार की पद पर हैं। बताया जाता है कि इंदु टॉमन सोनवानी की सौतेली बहन हैं। दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिग की भी खबर है, लेकिन इंदु अनंत ने कहा कि टॉमन सोनवानी से उनका कोई रिश्ता नहीं।
CGPSC Scam और CBI की रेड: CM विष्णुदेव साय बोले- नहीं बख्शे जाएंगे दोषी, युवाओं को मिलेगा न्याय
chhattisgarh gariaband shivam nursing college land investment: उनकी बेटी शिवम शिक्षण समिति में एक कर्मचारी मात्र है। इसी के चलते जमीन में भी अंकिता का नाम है। इंदु अनंत के नाम पर जमीन के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि बुढ़ापे में बेटी के साथ रहना चाहती हैं। बगल में जमीन खरीदी करना कोई गलत नहीं है।
क्या बोले समिति फाउंडर के प्रहलाद जयरानी ?
chhattisgarh gariaband shivam nursing college land investment: समिति फाउंडर के प्रहलाद जयरानी के उत्तराधिकारी हरीश जयरानी ने कहा कि अंकिता उनकी बोर्ड की सदस्य हैं। इसी नाते समिति के नाम की जमीन के आगे उनका नाम दर्ज है।
जानिए क्या बोले मयंक अग्रवाल ?
chhattisgarh gariaband shivam nursing college land investment: गरियाबंद तहसीलदार मयंक अग्रवाल ने बताया कि शिक्षण समिति के पास अपनी जमीन का नक्शा है। अनावेदक के पास भी अपने अपने दावे के मुताबिक उनका नक्शा है।
chhattisgarh gariaband shivam nursing college land investment: सरहदी इलाका होने के कारण बंदोबस्त त्रुटि बताई जा रही है, जिसका परीक्षण किया जाना है। कृषि प्रयोजन भूमि में कॉलेज भवन निर्माण हो रहा है तो इसकी सूचना नहीं है। नियम से डायवर्शन भूमि में निर्माण होना है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS