डी.ए.वी. (DAV) राष्ट्रीय खेल महोत्सव का भव्य और सफल समापन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुआ।
Talent, discipline और sportsmanship
की मिसाल बने इस तीन दिवसीय
National Sports Event
का आयोजन 6 जनवरी से 8 जनवरी तक किया गया, जिसमें देशभर से आए होनहार खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
यह आयोजन न केवल प्रतिस्पर्धा का मंच था, बल्कि
youth empowerment
और
sports culture in India
को मजबूत करने का सशक्त प्रयास भी साबित हुआ।इस
National Level Sports Competition
में देश के 27 राज्यों के विभिन्न अंचलों से आए
2211 विद्यालयों
के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
आर्चरी (Archery), कराते (Karate), ताइक्वांडो (Taekwondo), वूशू (Wushu), वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) और कुश्ती (Wrestling) जैसे
high-intensity sports disciplines
में खिलाड़ियों ने अद्भुत कौशल, अनुशासन और जुझारूपन का परिचय दिया। हर खेल मैदान पर
competitive spirit
और
teamwork
की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।
समापन समारोह का शुभारंभ पारंपरिक
Tilak Ceremony
से हुआ, जहां अतिथियों का स्वागत पुष्प, तिलक और आत्मीय मुस्कान के साथ किया गया। इसके पश्चात डी.ए.वी. गण द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य गीत का सस्वर गायन किया गया, जिसने पूरे सभागार को
unity, pride और cultural integrity
की भावना से भर दिया। अतिथियों को कैप, बैच और पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया, वहीं विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत
Welcome Song
ने कार्यक्रम को और भी भावनात्मक बना दिया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट कोऑर्डिनेटर एवं डी.ए.वी. रीजनल ऑफिसर
प्रशांत कुमार
ने अपने प्रेरक उद्बोधन में बताया कि डी.ए.वी. की यह तीन दिवसीय
National Sports Championship
भारत सरकार की
Ministry of Youth Affairs and Sports, Government of India
के मार्गदर्शन में संचालित होती है।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन
HGF I Rules
और निर्धारित
sports governance framework
के अंतर्गत किया गया, जिसमें
Cluster Level
,
State Level
और फिर
National Level
की चयन प्रक्रिया अपनाई गई।
उन्होंने जानकारी दी कि इस बार राष्ट्रीय स्तर पर कुल
31 खेलों
का आयोजन हुआ, जिनमें से
6 खेलों
की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ को सौंपी गई थी। रायपुर के
Balbir Singh Juneja Indoor Stadium
में कराते, ताइक्वांडो और वूशू प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जबकि
SAI Campus Raipur
में आर्चरी और
Pt. Ravishankar Shukla University Campus
में वेटलिफ्टिंग व कुश्ती के मुकाबले संपन्न हुए। सभी खेल स्थलों पर खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह और
participative energy
देखने को मिली।
गौरतलब है कि
DAV Sports
को भारत सरकार के
Youth Affairs and Sports Ministry
द्वारा एक
National Sports Promotion Organization (NSPO)
के रूप में आधिकारिक मान्यता प्राप्त है। साथ ही, यह
School Games Federation of India (SGFI)
से संबद्ध इकाई (Affiliated Unit) भी है।
डी.ए.वी. संस्थान का उद्देश्य केवल
academic excellence
तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों के
holistic development
, खेल भावना, नैतिक मूल्यों और
Indian cultural values
को भी समान महत्व देना है।
समापन अवसर पर आयोजित
Prize Distribution Ceremony
में विजेता खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मंच से यह संदेश स्पष्ट रूप से दिया गया कि “डी.ए.वी. स्कूल केवल शिक्षा नहीं देता, बल्कि संस्कार, संस्कृति और आत्मविश्वास से परिपूर्ण
future-ready citizens
तैयार करता है।” विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति-चिह्न (Memento) भेंट कर हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
खेल महोत्सव के अंतिम दिवस पर धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसमें
डॉ. राजेश जंघेल
, सचिव छत्तीसगढ़ वेटलिफ्टिंग संघ,
अजय दीप सारंग
(अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर) सहित राष्ट्रीय स्तर के कोच, जज और
Chhattisgarh Sports Federation
के प्रतिनिधियों के सहयोग के लिए विशेष आभार व्यक्त किया गया। इस आयोजन ने रायपुर को एक बार फिर
National Sports Hub
के रूप में पहचान दिलाई।