Stocks to Buy Details: भारत का लगेज इंडस्ट्री अब सस्टेनेबल रिकवरी के दौर में प्रवेश कर रहा है। 2023 और 2028 के बीच, इस सेक्टर के 12% के कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ने और लगभग ₹36,000 करोड़ के आकार तक पहुंचने की उम्मीद है। यह अनुमान ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल की हालिया रिपोर्ट से आया है।
यह सेक्टर हाल ही में खबरों में भी रहा है क्योंकि VIP इंडस्ट्रीज के प्रमोटर्स ने हाल ही में कंपनी में 32% हिस्सेदारी प्राइवेट इक्विटी फर्म मल्टीपल्स को बेचने का सौदा पूरा किया है। इस ट्रांजैक्शन ने लगेज इंडस्ट्री में निवेशकों की दिलचस्पी और बढ़ा दी है।
एलारा कैपिटल का मानना है कि लगेज सेगमेंट में ब्रांडेड प्रोडक्ट्स की हिस्सेदारी 2024 में 54% से बढ़कर 2027 तक 60% हो सकती है। ऐसा किफायती और प्रीमियम दोनों सेगमेंट में फंक्शनैलिटी-बेस्ड प्रोडक्ट्स की तेजी से बढ़ती मांग के कारण है।
बढ़ते कॉम्पिटिशन ने इंडस्ट्री का परिदृश्य बदल दिया है
रिपोर्ट के अनुसार, पहले इस इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन मुख्य रूप से VIP इंडस्ट्रीज, सैमसोनाइट और सफारी इंडस्ट्रीज तक ही सीमित था, लेकिन अब तस्वीर बदल गई है।
कई डिजिटल-ओनली ब्रांड, प्राइवेट लेबल और D2C (डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर) कंपनियों ने तेजी से विस्तार किया है। हालांकि, एलारा का कहना है कि ऑफलाइन पहुंच में कमी और कस्टमर एक्विजिशन की ऊंची लागत के कारण D2C कंपनियां अपनी पूरी क्षमता तक नहीं पहुंच पा रही हैं।
सफारी और VIP इंडस्ट्रीज क्यों उम्मीद जगाते हैं
एलारा कैपिटल के अनुसार, सफारी इंडस्ट्रीज और VIP इंडस्ट्रीज दोनों ही क्षमता विस्तार, बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और सख्त लागत नियंत्रण से फायदा उठाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।
पिछले पांच सालों के प्रदर्शन को देखें तो सफारी इंडस्ट्रीज ने VIP इंडस्ट्रीज से काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। इस अवधि के दौरान सफारी के शेयरों ने 54% के CAGR से रिटर्न दिया है, जबकि VIP इंडस्ट्रीज के शेयरों में केवल 2.5% के CAGR से वृद्धि हुई है।
बिक्री वृद्धि के मामले में भी सफारी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले पांच सालों में इसकी बिक्री 21% के CAGR से बढ़ी है, जबकि VIP की वृद्धि केवल 5% CAGR थी। इस अवधि के दौरान सफारी का EPS भी 35% के CAGR से बढ़ा।
VIP इंडस्ट्रीज के लिए चुनौतीपूर्ण समय
VIP इंडस्ट्रीज का वित्तीय प्रदर्शन फिलहाल दबाव में है। मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के पहले हाफ में, कंपनी ने ₹156 करोड़ का नेट लॉस रिपोर्ट किया, जबकि FY25 में यह लॉस ₹69 करोड़ था।
एलारा कैपिटल का कहना है कि VIP अभी रीस्ट्रक्चरिंग और स्टेबिलाइज़ेशन के दौर से गुज़र रही है। हाल ही में हुए ओनरशिप ट्रांज़िशन से कंपनी में बेहतर कॉर्पोरेट गवर्नेंस और नए सिरे से फोकस आने की उम्मीद है।
हालांकि, एलारा के अनुसार, VIP इंडस्ट्रीज़ की रिकवरी तभी संभव है जब कंपनी लगातार अपनी परफॉर्मेंस में सुधार करे, मार्जिन बढ़ाए और अपना खोया हुआ मार्केट शेयर वापस हासिल करे। रिपोर्ट में कहा गया है कि टर्नअराउंड की संभावना से शेयर वैल्यू बढ़ सकती है। एलारा के अनुसार, रिस्क-रिवॉर्ड के नज़रिए से VIP में री-रेटिंग की संभावना है।
बड़े रिस्क अभी भी बने हुए हैं
एलारा ने VIP इंडस्ट्रीज़ के लिए कुछ रिस्क भी बताए हैं। इनमें बढ़ते कॉम्पिटिशन, इनपुट कॉस्ट में तेज़ी से बढ़ोतरी, और कंज्यूमर डिमांड में बदलाव को समय पर पहचानने में असमर्थता शामिल हैं।
टारगेट प्राइस और शेयर परफॉर्मेंस
ब्रोकरेज ने सफारी इंडस्ट्रीज़ के लिए ₹3,111 का टारगेट प्राइस तय किया है, जो अब तक का इसका सबसे ज़्यादा टारगेट प्राइस है। इसका मतलब है कि मौजूदा लेवल से लगभग 37% का संभावित उछाल आ सकता है। VIP इंडस्ट्रीज़ के लिए, इसने ₹430 का टारगेट दिया है, जिसका मतलब है कि मौजूदा लेवल से लगभग 9% का संभावित उछाल आ सकता है।
2025 में अब तक, सफारी इंडस्ट्रीज़ के शेयर लगभग 14% गिरे हैं, जबकि VIP इंडस्ट्रीज़ के शेयर लगभग 18% गिरे हैं। इसके बावजूद, एलारा कैपिटल का मानना है कि सेक्टर के लिए लॉन्ग-टर्म रिकवरी थीम बरकरार है और आगे चलकर चुनिंदा प्लेयर्स के लिए मौके मौजूद हैं।