: पब में लेडी-जेन्ट्स बाउंसरों ने युवक-युवती को जमकर पीटा: महिला मित्र के साथ छेड़छाड़ का आरोप, पिटाई का VIDEO वायरल
MP CG Times / Wed, Aug 23, 2023
Lady-gents bouncers beat up a young man in a pub: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के विजयनगर इलाके के एक पब में लेडी-जेन्ट्स बाउंसरों ने एक युवक-युवती की जमकर पिटाई कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पिटाई से घायल युवक का आरोप है कि विजयनगर थाने में पब के लोगों ने उस पर समझौता करने का दबाव बनाया था. हमें धमकी दी गई कि अगर समझौता नहीं किया तो वीडियो वायरल कर देंगे. घटना की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गई है.
मामला विजयनगर इलाके के लाइट हाउस पब का है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में एक युवक और युवती को बाउंसर पीटते नजर आ रहे हैं. लड़की ने बताया कि महिला बाउंसरों ने उसके साथ मारपीट की. युवक ने अपने बयान में कहा कि उस पर नशे में धुत होकर हंगामा करने का आरोप लगाते हुए विवाद किया गया. मारपीट करते हुए थाने में वीडियो वायरल करने की बात कही और जबरन समझौता लिखवा लिया.
[video width="480" height="864" mp4="https://mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Video-2023-08-22-at-1.14.03-PM-online-video-cutter.com-1-1.mp4"][/video]
जानकारी के मुताबिक, युवक ने यह भी आरोप लगाया कि बाउंसरों ने पब के गेट पर उसकी महिला मित्र के साथ छेड़छाड़ की. उन्होंने इसी बात पर आपत्ति जताई थी. जब बाउंसर युवक की पिटाई कर रहे थे तो महिला मित्र उसे बचाने आई, फिर महिला बाउंसरों ने भी महिला मित्र के बाल पकड़कर बुरी तरह पीटा.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
[video width="480" height="864" mp4="https://mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Video-2023-08-22-at-1.14.03-PM-online-video-cutter.com-1-1.mp4"][/video]
जानकारी के मुताबिक, युवक ने यह भी आरोप लगाया कि बाउंसरों ने पब के गेट पर उसकी महिला मित्र के साथ छेड़छाड़ की. उन्होंने इसी बात पर आपत्ति जताई थी. जब बाउंसर युवक की पिटाई कर रहे थे तो महिला मित्र उसे बचाने आई, फिर महिला बाउंसरों ने भी महिला मित्र के बाल पकड़कर बुरी तरह पीटा.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन