मध्यप्रदेशस्लाइडर

MP BJP टिकट BREAKING: दूसरी लिस्ट में इन दावेदारों का नाम, इन विधानसभाओं के प्रत्याशी फिक्स !, देखिए लंबी लिस्ट

Name in second list of BJP candidates in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कुछ ही महीनों का समय ही बचा है. देश की दिग्गज पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. बीजेपी ने इस बार अपने कैंडिडेट के नाम पहले घोषित कर दिए. अब खबर सामने आ रही है कि पार्टी जल्द ही दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. इस लिस्ट में 64 कैंडिडेट के नामों की घोषणा हो सकती है.

दरअसल, इसमें नाम चुनने को लेकर एक पेंच फंस रहा है. इसके चलते ही बीजेपी पार्टी कैंडिडेट का नामों पर मुहर नहीं लगा पाई, क्योंकि इनमें से कई सीटें ऐसी हैं, जिन पर पिछली बार पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा था. भले ही हार-जीत का अंतर कम था, लेकिन विपक्ष के साथ अपनी ही पार्टी से बागी हुए नेताओं के वजह से हार मिली थी. अब पार्टी के हारे नेता, बागी हुए कैंडिडेट साथ ही नए प्रत्याशी भी टिकट मांग रहे हैं, इसलिए भी नाम नहीं तय हो पाए.

इन सीटों पर इन नामों पर चर्चा !

दमोह से पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया का नाम तय माना जा रहा हैं। वहीं छिंदवाड़ा से बंटी साहू, शाजापुर से अरुण भीमावत, बिजावर से राकेश शुक्ला, निवास से राम प्यारे कुलस्ते, लखनादौन से विजय कुमार उइके, कटंगी से बोध सिंह भगत पूर्व सांसद, बड़नगर से मुकेश पंड्या, डबरा से इमरती देवी, राघौगढ़ से हीरेंद्र सिंह बंटी, राजनगर से अरविंद पटेरिया, बैतूल से हेमंत खंडेलवाल, बुरहानपुर से अर्चना चिटनीस, नागदा से दिलीप सिंह शेखावत को टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा है.

इन सीटों पर दो नाम का पैनल

प्रदेश की जुन्नारदेव (अजजा) विधानसभा सीट से आशीष ठाकुर और नथन शाह कवरेती, अमरवाड़ा (अजजा) सीट से उत्तम ठाकुर और कामनी शाह, परासिया (अजा) से ताराचंद बावरिया और ज्योति डहेरिया, जबलपुर पश्चिम में अभिलाष पांडे और प्रभात साहू, जबलपुर उत्तर से धीरज पटेरिया और पूर्व मंत्री शरद जैन के बेटे रोहित, बैतूल के घोड़ाडोंगरी सीट पर मंगल सिंह और गंगाबाई उइके, देवरी से बृजबिहारी पटेरिया और मंगल सिंह लोधी के नाम का पैनल बना है. अनूपपुर में मंत्री बिसाहू लाल और रामलाल रौतेल के नाम पर पेंच फंस रहा है.

इन सीटों पर इन नामों की कहानी

सिहावल सीट से रीति पाठक, विश्वामित्र पाठक, कोतमा से लवकुश शुक्ला और उमा सोनी, तेंदूखेड़ा से विश्वनाथ प्रताप सिंह और राव उदय प्रताप सिंह, गाडरवारा से गौतम पटेल और साधना स्थापक, खिलचीपुर से हजारीलाल दांगी और दिनेश पुरोहित, आलोट से रमेश मालवीय और जितेंद्र गहलोत, सेंधवा से पूर्व मंत्री अंतर सिंह आर्य के बेटे विकास आर्य और डॉक्टर रेहलस सेनानी, राजपुर (अजजा) से अंतर पटेल और सुभाष पटेल पूर्व सांसद, करैरा से जसवंत जाटव और रमेश खटीक, दिमनी से गिर्राज दंडोतिया और शिवमंगल सिंह तोमर, ग्वालियर दक्षिण से नारायण सिंह कुशवाह और अनूप मिश्रा के नाम का पैनल बनाया गया हैं।

इन सीटों पर बना 3 नामों का पैनल

सतना विधानसभा सीट से शंकर लाल तिवारी, रत्नाकार चतुर्वेदी शिवा और लक्ष्मी यादव, रैगांव (अजा) से प्रतिमा बागरी, रानी बागरी और पुष्पराज बागरी, राजगढ़ से अमर सिंह यादव, प्रताप सिंह मंडलोई और हरिचरण तिवारी के नाम का पैनल तैयार किया गया है.

आगर (अजा) से ओम मालवीय, मधु गहलोत और गोपाल परमार, सैलाना से गुमान सिंह डामोर, नारायण मेडा और संगीता चेरल, श्योपुर से दुर्गालाल विजय, महावीर सिंह सिसोदिया और ब्रजराज सिंह, मुरैना से रघुराज सिंह कंषाना, रुस्तम सिंह और राकेश रुस्तम सिंह, पानसेमल (अजजा) से दीवान सिंह पटेल, श्याम बर्डे और विकास डाबर के नाम का पैनल बना.

सीटों पर 3 से ज्यादा दावेदारों का नाम

एमपी के खरगोन भीकनगांव (अजजा), खरगोन व भगवानपुरा (अजजा), झाबुआ थांदला (अजजा), धार सरदारपुर (अजजा), गंधवानी व मनावर (अजजा), इंदौर देपालपुर व इंदौर-एक विधानसभा सीट पर तीन से अधिक दावेदारों के नाम का पैनल बना है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button