जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

प्यार की खातिर उजाड़ा अपना ही सुहाग: पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या, बचने के लिए दो दिन तक पुलिस के साथ घूमता रहा आरोपी, फिर ऐसे खुला राज

wife got husband murdered by boyfriend: प्यार की खातिर एक महिला ने अपना सुहाग उजाड़ दिया. उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए प्रेमी को बोरा, रस्सी और चादर दी. अनजान प्रेमी ने खुद ही नाले में शव पड़ा होने की सूचना पुलिस और ग्रामीणों को दी. उन्होंने पंचनामे पर हस्ताक्षर भी किये. दो दिन तक पुलिस के साथ भी रहे.

जांच के दौरान कॉल डिटेल से दोनों की प्रेम कहानी का खुलासा हुआ. प्रेमी सुनील भिलाला और महिला अनिताबाई के बीच एक महीने में 400 बार कॉल हुई. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पूछताछ में आरोपी ने जो कहानी बताई उसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई. मामला खंडवा के जावर थाना क्षेत्र का है.

दरअसल 31 जुलाई को गांव के निवासी रमेश (29) पिता निहाल सिंह का शव केसुन गांव के जंगल में मिला था. पुलिस ने इस अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया. आरोपी सुनील भिलाला शादीशुदा है. उनके तीन बच्चे भी हैं. घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर रमेश अपने परिवार के साथ रहता था. रमेश और उसकी पत्नी अनिताबाई मजदूरी करते थे. इसी बीच उसकी पत्नी के साथ उसका प्रेम संबंध बन गया.

मौत का कुआं: जहरीली गैस के रिसाव से पिता-पुत्र की मौत, दूसरे बेटे की हालत गंभीर, खराब मोटर निकालने उतरे थे

जब भी रमेश काम पर जाता था तो वो अनीता के घर चला जाता था. ये सिलसिला करीब डेढ़ साल तक चला. दोनों शादी करना चाहते थे. कुछ दिन पहले रमेश को हमारे प्यार के बारे में पता चला. रमेश का अनिताबाई से झगड़ा होता है. ये बात मुझे अनिता ने बताई. फिर हमने रमेश को रास्ते से हटाने की साजिश रची.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Advertisements
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: