मध्यप्रदेशस्लाइडर

अनूपपुर में किसान की जिंदा जलने से मौत: खाना बनाते समय अचानक घर में लगी आग, अंदर ही जलकर हुआ खाक

Farmer died due to burning alive in Anuppur: मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले में एक किसान की घर में जिंदा जलने से मौत हो गई है. खाना बनाने के दौरान अचानक घर में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि किसान कुछ समझ पाता उससे पहले ही आग की लपटों में झुलस गया. घटना स्थल पर जला हुआ शव ही मिला है. जिस वक्त यह हादसा हुआ वो घर में अकेले ही था.

अनूपपुर मौत BREAKING: CM राइस विद्यालय के छात्र को अज्ञात वाहन ने कुचला, ऑन द स्पॉट डेथ, परिवार में पसरा मातम

यह पूरा मामला जैतहरी थाना क्षेत्र के ग्राम पाटन के अमहा टोला की है. 55 वर्षीय किसान लाखन कोल का घर खेत में ही बना हुआ है. आज खाना बनाते समय अचानक उसके कच्चे घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया.

इससे पहले की किसान कुछ समझ पाता वह आग की लपटों में झुलस गया. जिससे किसान की तड़प-तड़प कर मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतक का बेटा बस्ती के मकान में रहता है. मृतक की पत्नी मायके में रहती है. मृतक लाखन और उसके बेटे का खाना भी अलग-अलग बनता था.

अनूपपुर में शिवलहरा की करामाती गुफाएं! पांडवों ने काटा था अज्ञातवास, गुफा की दीवारें सुनाती हैं पुरातन कहानियां

इस मामले में एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह ने बताया कि 55 वर्षीय लाखन खेत पर मकान बनाकर रहता था. संभवत: घर में खाना बनाते समय कच्चे घर में आग लग गयी और जलने से उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि किसान की मौत किन परिस्थितियों में कैसे हुई.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button