: Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए मध्यप्रदेश समेत देशभर में क्या है कीमत
Petrol-Diesel Price: तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी किए हैं. जब से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती हुई है. तभी से छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता दिखाई दे रही है. वहीं मध्य प्रदेश में तेल के दामों में किसी तरह की बढ़ोत्तरी नहीं हुई.
गैंगरेप की खौफनाक वारदात: 17 साल की लड़की से 17 हैवानों ने 4 दिन तक किया गैंगरेप, किडनैप कर ले गया था कैब ड्राइवर
पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol diesel price) में कमी करने के बाद आज भी दाम स्थिर बने रहे. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.01 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.96 रुपये प्रति लीटर है. वहीं रायपुर में एक लीटर पेट्रोल के दाम 101.86 रुपये है. जबकि डीजल 93.77 रुपये प्रतिलीटर है.
पति का बेरहमी से कत्ल: शराबी पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, सलाखों के पीछे हत्यारिन, 2 बच्चों के सिर से उठा मां-बाप का साया
राजधानी भोपाल में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 107.23 रुपये और डीजल की 90.87 रुपये है. इंदौर में पेट्रोल 107.26 और डीजल 90.92 रुपये है. जबलपुर में पेट्रोल 107.24 और डीजल 90.90 रुपये है. ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 107.12 और डीजल की कीमत 90.77 रुपये है.
लव, सेक्स औऱ हत्या: MP में BJP नेता ने ही किया था ब्यूटीशियन का कत्ल, पहले बनाया अश्लील VIDEO, फिर…
हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
इस तरह पता कर सकते हैं आज के ताजा भाव
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
महानगरों में पेट्रोल और डीजल की अपडेट कीमत:-
| महा नगर | पेट्रोल डीजल (रुपए प्रति लीटर) | डीजल (रुपए प्रति लीटर) |
| दिल्ली | 101.86 | 93.77 |
| मुंबई | 109.96 | 94.13 |
| कोलकाता | 104.65 | 89.78 |
| चेन्नई | 101.38 | 91.42 |
| अहमदाबाद | 89.11 | 95.11 |
| जयपुर | 111.08 | 95.70 |
| भोपाल | 107.21 | 90.86 |
| रायपुर | 101.86 | 93.77 |
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन