डंडी। बालोद जिले के दौंडी इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शराब ने रिश्ते की पहचान को खत्म कर दिया है. गांव की गलियों में खुलेआम अवैध शराब बिक रही है. ऐसे में शराब की लत के कारण शराबी पत्नी कातिल बन गई. शराब के नशे में धुत पत्नी ने पति को डंडे से पीट-पीट कर मार डाला. अब बच्चे बिना माता-पिता के हो गए हैं. पिता की मौत के बाद मां सलाखों के पीछे चली गईं. दोनों बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है.
दरअसल, दौंडी थाना क्षेत्र में एक शराबी पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी है. मामूली विवाद में पत्नी अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाई और पति मन्नू नेताम को डंडे से पीटक मार डाला. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने अब हत्यारिन पत्नी को हथकड़ी लगाकर जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार दौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंघोला के आश्रित गांव कांजली में पत्नी ने घटना को अंजाम दिया है. रात करीब 11 बजे पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई और पत्नी ने पति की हत्या कर दी. गांव के लोग खेत पर गए हुए थे और घर में लोग नहीं थे, जिसके चलते देर शाम गांव वालों के संज्ञान में यह मामला आया.
आपको बता दें कि परिवार में 4 लोग थे, जिनमें पति-पत्नी और दो बच्चे थे. बेटी बाहर पढ़ रही है. वहां घटना के वक्त बेटा भी घर में नहीं था. दोनों भाई-बहन काम से बाहर गए हुए थे. अब दोनों भाई-बहन बिना माता-पिता के चले गए हैं. हत्या के आरोप में मां जेल जा चुकी है, जबकि पिता की मौत हो चुकी है.
अब सवाल यह है कि क्या गांव में अवैध शराब ने पत्नी को बना दिया शराबी. ऐसे में हंसते-हंसते एक परिवार का अंत हो गया. इस घटना के बाद क्या पुलिस अवैध शराब के धंधे पर लगाम लगाएगी या ऐसे परिवारों को तबाह करती रहेगी. यह आने वाला समय बताएगा कि क्या नशा परोसने वालों को भी कानून की सजा मिलेगी या नहीं तो परिवार इसी तरह बरबाद होता रहेगा.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001