कलाकारों के साथ मानसी भट्ट।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
दर्शकों की पसंद लगातार बदल रही है। इसलिए कहानियों और उनके किरदारों में अब रियलिस्टिक टच होना जरूरी है। यह मानना है निदेशक मानसी भट्ट का। मानसी ओटीटी प्लेटफार्म पर आने वाली सीरिज प्रोजेक्ट एंजल्स को लेकर काफी उत्साहित हैं। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव पहुंवी मानसी बताती हैं कि इस सीरिज की सबसे खास बात इसमें भूमिका निभाने ट्रांसजेंडर हैं। जो पहली बार अपनी कला को प्रदर्शित करेंगे।
मानसी कहती हैं कि, यह एक असाधारण वेब शो है, जिसका शीर्षक प्रोजेक्ट एंजल्स है। इसमें मुख्य भूमिकाएं वास्तविक ट्रांसजेंडर ने निभाई हैं। वह कहती हैं कि यह शो लंबे समय से उनके दिल के करीब रहा है। कहतीहैं कि, ट्रांसजेंडर्स की दुर्दशा देख रही हूं। एक फिल्मी बैकग्राउंड से आती हूं और हमारे परिवार ने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय शो बनाए हैं। ऐसे में वह भी वास्तविक ट्रांसजेंडर के साथ कुछ बनाने के बारे में सोच रही थी।
इन कलाकारों में नव्या सिंह, अल्फिया अंसारी, जोया खान, गरिमा ग्रेवाल, सोनम खान, आफिया मुकरी, सायबा अंसारी, सिमरन खान, खुशी पारगी और आफरीन शेख शामिल। उनमें से 10 ऐसे हैं जो पहली बार कैमरे का सामना कर रहे थे। उन्होंने बताया कि, वे अपने नए अवतार में खूबसूरत और जुनूनी हैं। कहा कि, 'थर्ड जेंडर' को सरकार ने मान्यता दे दी है, इसके बाद भी ये ऐसा समुदाय हैं जो अभी भी उपेक्षित है।
मानसी बताती हैं कि ये अपनी तरह की यह पहली सीरीज होने के कारण इसकी कहानियां दिल को छूने वाली हैं। यह 25-25 मिनट की अवधि की 6-एपिसोड की मूल सीरीज होगी और 20 दिसंबर से स्ट्रीम की जाएगी। मैंवह कहती हैं कि खुश हूं कि मेरे भाई, चिरंजीवी और मेरे माता-पिता संजय व अंजू ने मुझ पर भरोसा किया और मेरे प्रयास को सपोर्ट किया।
विस्तार
दर्शकों की पसंद लगातार बदल रही है। इसलिए कहानियों और उनके किरदारों में अब रियलिस्टिक टच होना जरूरी है। यह मानना है निदेशक मानसी भट्ट का। मानसी ओटीटी प्लेटफार्म पर आने वाली सीरिज प्रोजेक्ट एंजल्स को लेकर काफी उत्साहित हैं। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव पहुंवी मानसी बताती हैं कि इस सीरिज की सबसे खास बात इसमें भूमिका निभाने ट्रांसजेंडर हैं। जो पहली बार अपनी कला को प्रदर्शित करेंगे।
मानसी कहती हैं कि, यह एक असाधारण वेब शो है, जिसका शीर्षक प्रोजेक्ट एंजल्स है। इसमें मुख्य भूमिकाएं वास्तविक ट्रांसजेंडर ने निभाई हैं। वह कहती हैं कि यह शो लंबे समय से उनके दिल के करीब रहा है। कहतीहैं कि, ट्रांसजेंडर्स की दुर्दशा देख रही हूं। एक फिल्मी बैकग्राउंड से आती हूं और हमारे परिवार ने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय शो बनाए हैं। ऐसे में वह भी वास्तविक ट्रांसजेंडर के साथ कुछ बनाने के बारे में सोच रही थी।
इन कलाकारों में नव्या सिंह, अल्फिया अंसारी, जोया खान, गरिमा ग्रेवाल, सोनम खान, आफिया मुकरी, सायबा अंसारी, सिमरन खान, खुशी पारगी और आफरीन शेख शामिल। उनमें से 10 ऐसे हैं जो पहली बार कैमरे का सामना कर रहे थे। उन्होंने बताया कि, वे अपने नए अवतार में खूबसूरत और जुनूनी हैं। कहा कि, 'थर्ड जेंडर' को सरकार ने मान्यता दे दी है, इसके बाद भी ये ऐसा समुदाय हैं जो अभी भी उपेक्षित है।
मानसी बताती हैं कि ये अपनी तरह की यह पहली सीरीज होने के कारण इसकी कहानियां दिल को छूने वाली हैं। यह 25-25 मिनट की अवधि की 6-एपिसोड की मूल सीरीज होगी और 20 दिसंबर से स्ट्रीम की जाएगी। मैंवह कहती हैं कि खुश हूं कि मेरे भाई, चिरंजीवी और मेरे माता-पिता संजय व अंजू ने मुझ पर भरोसा किया और मेरे प्रयास को सपोर्ट किया।
Source link