Logo
Breaking News Exclusive
हिस्ट्रीशीटर के कनपटी-पीठ और प्राइवेट पार्ट में गोली मारी, 25 फीट नीचे फेंकी अर्धनग्न लाश 59 निरीक्षक, SI और ASI के तबादले, कई थानों के बदले प्रभारी गरियाबंद में खपा रहे अवैध धान, 6 गाड़ियों से 20 लाख का 1470 बोरा धान जब्त, कठघरे में राजस्व चेक पोस्ट ? 90 दिनों की टेस्टिंग के बाद IPTV Subscriptions की रैंकिंग, जानिए Top 3 iptv services 2026 11 से ज्यादा लोग घायल, माघ मेले की आस्था पर भारी पड़ी रफ्तार? हवाई जहाज से आने, दरबार और धर्मांतरण पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से छिड़ी बहस तीन महीने पहले कर चुका था दूसरी शादी, आखिरी बार मिलने बुलाकर सनकी प्रेमी ने किया कांड Priyanka Gandhi के बेटे की सगाई की चर्चा तेज, जानिए कौन है गर्लफ्रेंड Aviva Beg ? 200 अंक गिरकर संभला बाजार, Nifty में मामूली तेजी 50% Allowance Hike से 5,000 पायलटों को राहत हिस्ट्रीशीटर के कनपटी-पीठ और प्राइवेट पार्ट में गोली मारी, 25 फीट नीचे फेंकी अर्धनग्न लाश 59 निरीक्षक, SI और ASI के तबादले, कई थानों के बदले प्रभारी गरियाबंद में खपा रहे अवैध धान, 6 गाड़ियों से 20 लाख का 1470 बोरा धान जब्त, कठघरे में राजस्व चेक पोस्ट ? 90 दिनों की टेस्टिंग के बाद IPTV Subscriptions की रैंकिंग, जानिए Top 3 iptv services 2026 11 से ज्यादा लोग घायल, माघ मेले की आस्था पर भारी पड़ी रफ्तार? हवाई जहाज से आने, दरबार और धर्मांतरण पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से छिड़ी बहस तीन महीने पहले कर चुका था दूसरी शादी, आखिरी बार मिलने बुलाकर सनकी प्रेमी ने किया कांड Priyanka Gandhi के बेटे की सगाई की चर्चा तेज, जानिए कौन है गर्लफ्रेंड Aviva Beg ? 200 अंक गिरकर संभला बाजार, Nifty में मामूली तेजी 50% Allowance Hike से 5,000 पायलटों को राहत

दारू पार्टी से खाई तक, दोस्ती के कत्ल की खौफनाक कहानी : हिस्ट्रीशीटर के कनपटी-पीठ और प्राइवेट पार्ट में गोली मारी, 25 फीट नीचे फेंकी अर्धनग्न लाश

एमपी के रायसेन जिले में सामने आई एक सनसनीखेज हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। जिस दोस्त ने शराब पार्टी के बहाने बुलाया, उसी ने पूरी साजिश रचकर अपने साथी को मौत के घाट उतार दिया। बदले की आग में अंधे होकर आरोपियों ने न सिर्फ गोली मारकर हत्या की, बल्कि शव के साथ अमानवीय क्रूरता भी की।

रायसेन एसपी आशुतोष गुप्ता ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सोनीपत (हरियाणा) के हिस्ट्रीशीटर विवेक उर्फ अविनाश शर्मा की हत्या पूरी प्लानिंग के तहत की गई। इस मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड बंटी फौजी उर्फ अमित जाट समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है।

बदले की आग में रची गई हत्या की साजिश

पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी बंटी फौजी सीहोर जिले के बाबई क्षेत्र में मछली फार्म का ठेका चलाता था। करीब 20 दिन पहले उस पर गोली से हमला हुआ था, जिसमें वह घायल हो गया। बंटी को शक था कि इस हमले के पीछे उसका दोस्त विवेक ही है। इसी शक ने बदले की साजिश को जन्म दिया।

शुक्रवार शाम बंटी ने अपने साथियों के साथ विवेक को सतलापुर थाना क्षेत्र के लोरका पिपलिया रोड स्थित खेत के मकान में शराब पार्टी के बहाने बुलाया। देर रात तक पार्टी चली और इसके बाद सभी अलग-अलग दिशा में निकल गए। विवेक अपनी कार से नर्मदापुरम की ओर रवाना हुआ।

रास्ते में रोका, फिर बेरहमी से हत्या

आधी रात को पहले से घात लगाए बैठे बंटी फौजी और उसके साथी नीरज मीणा ने विवेक की कार को रोका। जैसे ही वह रुका, आरोपियों ने उसकी कनपटी पर बंदूक रख दी। विवेक ने जान की भीख मांगी, लेकिन आरोपियों ने सिर में गोली मार दी। गोली आर-पार हो गई। इसके बाद पीठ में गोली दागी गई और अंत में प्राइवेट पार्ट पर गोली मारकर क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गईं।

हत्या के बाद शव को कार की डिग्गी में डालकर सीहोर जिले के शाहगंज क्षेत्र के बहोटा घाट के जंगल ले जाया गया, जहां करीब 25 फीट गहरी खाई में अर्धनग्न अवस्था में फेंक दिया गया।

गुमशुदगी का नाटक, लेकिन मोबाइल ने खोला राज

हत्या के बाद बंटी ने अपने नौकर गोलू लोधी को फोन कर मौके से ले जाने को कहा। इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए साथियों से सतलापुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।

हालांकि, शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच तेज की। घटनास्थल के पास विवेक का मोबाइल मिलने और मुखबिर की सूचना पर गोलू उर्फ टार्जन को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पूरी साजिश का खुलासा हुआ।

दोनों ही थे आपराधिक पृष्ठभूमि के

एसपी ने बताया कि मृतक विवेक उर्फ अविनाश शर्मा मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था और उसके खिलाफ भी आपराधिक मामले दर्ज थे। वह पिछले दो साल से नर्मदापुरम में कपड़े की दुकान चला रहा था। वहीं मुख्य आरोपी बंटी फौजी का भी लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है।

गिरफ्तार आरोपी

बंटी फौजी उर्फ अमित जाट (41), निवासी जलालाबाद, गाजियाबाद (हाल सतलापुर)

राहुल साहू (33), निवासी सतलापुर

नीरज सेन (40), निवासी भोपाल

रवि अवस्थी (30), निवासी मंडीदीप

गोलू उर्फ टार्जन (28), निवासी सतलापुर

गुमनाम सिंह उर्फ बब्बल यादव (41), निवासी भोपाल

फरार आरोपी

नीरज मीणा (33), निवासी नर्मदापुरम

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन