जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

हनीट्रैप में फंसे TI, लाइन अटैच: 23 साल की लड़की ने ब्लैकमेल कर वसूले 5 लाख, टीआई पर रेप का केस, युवती भी गिरफ्तार

TI line attached to rape accused in Gwalior: रेप का मामला दर्ज होने के बाद ग्वालियर के हजीरा थाना प्रभारी तिमेश छारी को लाइन अटैच कर दिया गया है। निलंबन की कार्रवाई भी की जाएगी। एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने रविवार रात यह कार्रवाई की। छारी ने रविवार दोपहर एक युवती के खिलाफ हनीट्रैप का मामला दर्ज कराया था। इसके ठीक दो घंटे बाद लड़की ने भी छारी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था।

एएसपी अखिलेश रेनवाल ने कहा कि ‘टीआई छारी की शिकायत के बाद जब लड़की और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया तो उसने बताया कि छारी 2 नवंबर को उसे हजीरा थाने के पास एक मकान में ले गया और उसका शारीरिक शोषण किया। यह मकान थाना प्रभारी का क्वार्टर बताया जा रहा है।

टीआई छारी के खिलाफ दुष्कर्म और युवती के खिलाफ अवैध वसूली का मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले आरोपी थाना प्रभारी का खनियाधाना में पोस्टिंग के दौरान दूसरी महिला से बात करने का वीडियो सामने आया था। फिर छारी को थाने से हटा दिया गया।

टीआई ने शिकायत में कहा- ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपए वसूले

टीआई तिमेश छारी ने युवती की शिकायत पड़ाव थाने में की। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी मुलाकात फेसबुक पर एक 23 साल की लड़की से हुई। बाद में वह वीडियो कॉल पर बात करने लगी। मोबाइल पर भी लंबी-लंबी बातें होने लगीं। हम एक-दो बार मिले भी।

दो नवंबर को लड़की ने फोन कर कहा कि उसने मेरा वीडियो बना लिया है। वीडियो वायरल न करने के बदले मुझसे पांच लाख रुपये मांगे। उसने फूलबाग इलाके में साईं बाबा मंदिर के पास मिलने के लिए बुलाया।

मैं मंदिर के पास पहुंचा। लड़की के साथ एक लड़की और एक लड़का भी था. लड़की को अपनी दोस्त और लड़के को अपने भाई के रूप में पेश किया। मैंने उसे पांच लाख रुपये दिये. ये पैसे उसने अपने एक दोस्त से उधार लिए थे. पैसे लेने के दो दिन बाद 4 नवंबर को युवती अपने दोस्त के साथ हजीरा थाने आई और धमकी दी। उसने कहा कि उसे 5 लाख रुपये और चाहिए, नहीं तो वह रेप का केस दर्ज कराएगी।

लड़की के मोबाइल में अन्य अधिकारियों के वीडियो मिले

टीआई की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 2.50 लाख रुपए नकद, मोबाइल फोन और बीमा प्रीमियम भुगतान की रसीद बरामद कर ली। लड़की के मोबाइल में कुछ अन्य पुलिस अधिकारियों के वीडियो भी मिले हैं। इनकी जांच की जा रही है।

बताया गया है कि भिंड निवासी यह युवती शादीशुदा है। थाना प्रभारी छरी पूर्व में भिंड और शिवपुरी में भी पदस्थ रहे हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button