Anuppur में मवेशियों की तस्करी : बूचड़खाने ले जाई जा रहीं 3 भैंसें जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार, एक फरार
MP CG Times / Mon, Jan 12, 2026
एमपी के अनूपपुर जिले में पशु तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। सरई पुलिस चौकी ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए एक मालवाहक वाहन से तीन भैंसों को बरामद किया, जिन्हें उत्तर प्रदेश के बूचड़खाने ले जाया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया।
सरई चौकी प्रभारी मंगला दुबे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि करपा की ओर से आने वाले मालवाहक वाहन में भैंसों को काले रंग की पन्नी से ढककर अवैध रूप से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने रणनीति बनाकर मौके पर घेराबंदी की।

वाहन रोकते ही आरोपी जंगल की ओर भागा
करीब ढाई घंटे के इंतजार के बाद संदिग्ध मालवाहक वाहन करपा की ओर से आता दिखा। जैसे ही पुलिस ने वाहन रोकने का प्रयास किया, वैसे ही एक व्यक्ति वाहन से कूदकर जंगल की ओर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन में मौजूद दो लोगों को मौके पर ही पकड़ लिया।
दो आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
कपूरचंद्र यादव (30 वर्ष), निवासी पोंगरी, सोहागपुर, शहडोल
रामकुशल रैदास (50 वर्ष), निवासी भुरसी, गोहपारु, शहडोल
के रूप में हुई है। वहीं फरार आरोपी की पहचान कमलेश चौधरी, निवासी खामा के रूप में की गई है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
नहीं दिखा सके पशु परिवहन के वैध दस्तावेज
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मालवाहक वाहन अकबर खान, निवासी खामा का है और उसी के निर्देश पर भैंसों को लोड किया गया था। जब पुलिस ने पशु परिवहन से जुड़े दस्तावेज मांगे, तो आरोपी कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।
वाहन और भैंसें जब्त, केस दर्ज
पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम और पशु परिवहन नियमों के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही वाहन मालिक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने करीब 6 लाख रुपये का मालवाहक वाहन और 1 लाख रुपये मूल्य की तीन भैंसें जब्त की हैं।
भैंसों को सुरक्षित अभिरक्षा में सौंपा गया
अनूपपुर जिले में काजी हाउस उपलब्ध न होने के कारण जब्त की गई भैंसों को बाल करण ढोलिया की देखरेख में सुरक्षित रूप से सौंप दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन