Logo
Breaking News Exclusive
फॉरेस्ट रेस्ट हाउस का वीडियो वायरल, चौकीदार बोला-रेंजर देते थे नेताओं को चाबी आलू गुंडा को लेकर विवाद, रसोइए ने चाकू लेकर छात्र को दौड़ाया, CCTV वीडियो वायरल कपड़े उतारकर एक-दूसरे पर टूट पड़े, भीड़ बनी तमाशबीन, कलेक्ट्रेट के सामने सरेआम हंगामा शहडोल के क्लासरूम में छात्राओं संग अश्लील गानों पर डांस करती टीचर, रील बनाकर किया पोस्ट बूचड़खाने ले जाई जा रहीं 3 भैंसें जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार, एक फरार 20 आदिवासी गांवों से कैसी कपट, सड़क पर उतरे सैंकड़ों परिवार, बोले-बिजली मांग रहे, भीख नहीं क्या आपको भी नहीं मिला रिफंड, क्या करें, क्यों अटका, कैसे मिलेगा, जानिए सब कुछ ? परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, एक साथ दो टीके और तीन खुराक दवा देने का दावा एक युवक की मौत, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त, आरोपी कार चालक गिरफ्तार 13 लाख का माल जब्त, MP के दो तस्कर गिरफ्तार फॉरेस्ट रेस्ट हाउस का वीडियो वायरल, चौकीदार बोला-रेंजर देते थे नेताओं को चाबी आलू गुंडा को लेकर विवाद, रसोइए ने चाकू लेकर छात्र को दौड़ाया, CCTV वीडियो वायरल कपड़े उतारकर एक-दूसरे पर टूट पड़े, भीड़ बनी तमाशबीन, कलेक्ट्रेट के सामने सरेआम हंगामा शहडोल के क्लासरूम में छात्राओं संग अश्लील गानों पर डांस करती टीचर, रील बनाकर किया पोस्ट बूचड़खाने ले जाई जा रहीं 3 भैंसें जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार, एक फरार 20 आदिवासी गांवों से कैसी कपट, सड़क पर उतरे सैंकड़ों परिवार, बोले-बिजली मांग रहे, भीख नहीं क्या आपको भी नहीं मिला रिफंड, क्या करें, क्यों अटका, कैसे मिलेगा, जानिए सब कुछ ? परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, एक साथ दो टीके और तीन खुराक दवा देने का दावा एक युवक की मौत, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त, आरोपी कार चालक गिरफ्तार 13 लाख का माल जब्त, MP के दो तस्कर गिरफ्तार

गरियाबंद के बाद सूरजपुर में भी अश्लील डांस : फॉरेस्ट रेस्ट हाउस का वीडियो वायरल, चौकीदार बोला-रेंजर देते थे नेताओं को चाबी

Surajpur Forest Rest House Dance Video: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अश्लील ऑर्केस्ट्रा डांस के बाद अब सूरजपुर जिले के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में डांसरों के अश्लील डांस, पैसे उड़ाते लोग और शराबखोरी दिखाई दे रही है। हालांकि यह वीडियो 1–2 साल पुराना बताया जा रहा है।

वायरल वीडियो रामानुजनगर ब्लॉक के कुमेली स्थित फॉरेस्ट रेस्ट हाउस का है। वीडियो में कुछ लोग डांसरों पर नोट लुटाते, जाम छलकाते और कार्यक्रम का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। वीडियो में स्थानीय जनप्रतिनिधि और कुछ शासकीय कर्मचारी भी दिखाई दे रहे हैं।

जनपद सदस्य ने कराया था डांस प्रोग्राम

जानकारी के मुताबिक, रेस्ट हाउस में यह कार्यक्रम एक बीडीसी (जनपद सदस्य) द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के लिए रेस्ट हाउस के हॉल में गद्दे तक बिछाए गए थे, जिससे यह साफ होता है कि आयोजन पूरी तैयारी के साथ किया गया था।

गरियाबंद केस से जुड़ रहा सूरजपुर मामला

इससे पहले गरियाबंद जिले में ऑर्केस्ट्रा डांसर्स के अश्लील डांस का वीडियो वायरल हुआ था। उस मामले में डांसर अर्धनग्न होकर मंच पर नाचती रहीं, और आरोप लगे कि कार्यक्रम में मौजूद SDM तुलसी दास मरकाम और पुलिसकर्मी पैसे लुटाते रहे।

गरियाबंद में SDM हटाए गए, समिति गिरफ्तार

गरियाबंद मामले में कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने तत्कालीन SDM तुलसी दास मरकाम को पद से हटा दिया था। साथ ही जांच कमेटी गठित की गई और आयोजन समिति के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। SDM के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई।

पर्यटन के नाम पर बना था फॉरेस्ट रेस्ट हाउस

दरअसल, कुमेली का फॉरेस्ट रेस्ट हाउस पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाया गया था। रेस्ट हाउस में एक बड़ा हॉल और चार कमरे मौजूद हैं। लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां पहले भी शराबखोरी और जुए जैसी गतिविधियां होती रही हैं।

जनपद सदस्य शमशेर खान का नाम आया सामने

सूत्रों के अनुसार, डांसरों का यह कार्यक्रम जनपद सदस्य शमशेर खान द्वारा आयोजित किया गया था। डांस के दौरान किसी व्यक्ति ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और कर्मचारी भी नजर आ रहे हैं।

रेंजर बदलने के बाद सामने आया मामला

जानकारी के मुताबिक, पहले रामानुजनगर के तत्कालीन रेंजर आरसी प्रजापति के पास रेस्ट हाउस की जिम्मेदारी थी। उनके प्रमोशन के बाद सूरजपुर के रेंजर को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वर्तमान में वही रेस्ट हाउस की देखरेख कर रहे हैं।

DFO ने दिए जांच के आदेश

मामला सामने आने के बाद सूरजपुर DFO दुलेश्वर साहू ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं। SDO फॉरेस्ट अशोक तिवारी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम कुमेली पहुंची और चौकीदार, सरपंच सहित अन्य लोगों के बयान दर्ज किए गए।

चौकीदार का बड़ा खुलासा

रेस्ट हाउस के चौकीदार ने जांच टीम को बताया कि तत्कालीन रेंजर आरसी प्रजापति के पास ही रेस्ट हाउस की चाबी रहती थी। चौकीदार के अनुसार, रेंजर फोन कर कहते थे कि “नेताजी लोग आ रहे हैं, बैठने की व्यवस्था कर देना”। चौकीदार ने यह भी कहा कि वायरल वीडियो काफी पुराना है।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन