शहडोल में लड़की को लेकर भिड़े 2 युवक : कपड़े उतारकर एक-दूसरे पर टूट पड़े, भीड़ बनी तमाशबीन, कलेक्ट्रेट के सामने सरेआम हंगामा
MP CG Times / Mon, Jan 12, 2026
एमपी के शहडोल के सबसे व्यस्त जय स्तंभ चौक पर सोमवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। यह चौराहा जिला संयुक्त कार्यालय (कलेक्ट्रेट) के ठीक सामने स्थित है, जिसे शहर के सबसे सुरक्षित इलाकों में गिना जाता है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवकों के बीच विवाद कथित तौर पर एक युवती को लेकर हुआ। पहले कहासुनी हुई, फिर बहस इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गया।

कपड़े उतारकर भिड़े युवक, भीड़ बनी तमाशबीन
स्थिति उस समय और शर्मनाक हो गई, जब दोनों युवक अपने कपड़े उतारकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। कई मिनट तक तेज बहसबाजी, गाली-गलौज और धक्का-मुक्की चलती रही। मौके पर मौजूद लोग रोकने के बजाय वीडियो बनाते रहे, जबकि कुछ लोग तमाशबीन बने रहे।
अति-व्यस्त चौक पर पुलिस पूरी तरह गायब
हैरानी की बात यह रही कि जय स्तंभ चौक जैसे अत्यधिक व्यस्त और संवेदनशील इलाके में न तो यातायात पुलिस, न ही कोतवाली या सोहागपुर थाना पुलिस का कोई जवान मौके पर मौजूद था। पुलिस की गैरमौजूदगी में झगड़ा लंबा खिंचता चला गया।
मारपीट से बाधित हुआ यातायात
युवकों की सरेआम लड़ाई के कारण कई मिनट तक यातायात भी प्रभावित रहा। चौक पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुराने विवाद से जुड़ा मामला
सूत्रों के मुताबिक, दोनों युवक एक ही युवती से बातचीत और नजदीकी को लेकर पहले से विवाद में थे। बताया जा रहा है कि यह झगड़ा कई दिनों से चला आ रहा था, जो सोमवार को आमना-सामना होने पर फिर भड़क उठा और सार्वजनिक मारपीट में बदल गया।
व्यापारियों ने उठाए सुरक्षा पर सवाल
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि पुलिस गश्त की कमी के कारण चौक पर असामाजिक तत्वों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। कलेक्ट्रेट जैसे संवेदनशील क्षेत्र में इस तरह की घटना ने पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वीडियो वायरल, पुलिस पर हो रही आलोचना
इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग पुलिस की अनुपस्थिति और लापरवाही को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान या कार्रवाई की पुष्टि नहीं हो सकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन