सेंट्रल यूनिवर्सिटी के ब्वॉयज हॉस्टल कैंपस में बवाल : आलू गुंडा को लेकर विवाद, रसोइए ने चाकू लेकर छात्र को दौड़ाया, CCTV वीडियो वायरल
Bilaspur Central University Hostel Clash: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के ब्वॉयज हॉस्टल में रविवार देर शाम छात्र और कैंटीन रसोइए के बीच मामूली बात पर हिंसक विवाद हो गया। रसोइए द्वारा छात्र को आलू गुंडा देने से मना करने पर शुरू हुआ विवाद मारपीट और जानलेवा हमले की स्थिति तक पहुंच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद इतना बढ़ गया कि रसोइए ने चाकू लेकर छात्र को मारने के लिए दौड़ा दिया। इस घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रसोइया प्लेटफॉर्म से कूदकर छात्र के पीछे चाकू लेकर दौड़ता नजर आ रहा है।

तात्या भील हॉस्टल की कैंटीन में हुआ विवाद
यह घटना यूनिवर्सिटी के तात्या भील बॉयज हॉस्टल की है, जहां कैंटीन का संचालन ‘सनशाइन’ नामक फर्म द्वारा किया जा रहा है। रविवार शाम बीटेक थर्ड ईयर का छात्र हर्ष अग्रवाल नाश्ते में बना आलू गुंडा लेने किचन पहुंचा था। इसी दौरान उसकी बहस दीपक केवट (21) और दीपेंद्र केवट (19) नामक रसोइयों से हो गई।
गाली-गलौज के बाद हाथापाई में बदला विवाद
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बहस के दौरान गाली-गलौज शुरू हो गई, जिससे आक्रोशित होकर रसोइया प्लेटफॉर्म से कूद पड़ा और छात्र पर झपट पड़ा। इसके बाद गैलरी में दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई। इस दौरान अन्य छात्र भी मौके पर पहुंच गए।
छात्रों का हंगामा, पुलिस को बुलाया गया
घटना के बाद हॉस्टल में छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जमकर हंगामा किया। हॉस्टल प्रबंधन ने तुरंत कोनी थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
हिरासत के दौरान कर्मचारियों ने दी धमकी
पुलिस जब कैंटीन के दोनों कर्मचारियों को हिरासत में लेकर वाहन में बैठा रही थी, उसी दौरान कर्मचारियों ने छात्रों को “देख लेने” की धमकी दी। इससे छात्र और भड़क गए और उन्होंने पुलिस वाहन को घेर लिया।
छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
छात्रों ने पुलिस के सामने ही यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों ने पुरानी घटनाओं का हवाला देते हुए कैंटीन कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। काफी समझाइश के बाद छात्र शांत हुए और उन्हें थाने में लिखित शिकायत देने को कहा गया।
CCTV फुटेज में कैद पूरी घटना
थाना प्रभारी भावेश शेंडे टीम के साथ मौके पर पहुंचे और CCTV फुटेज की जांच की। फुटेज में रसोइया और छात्र के बीच बहस, प्लेटफॉर्म फांदकर पीछा करना और हाथापाई साफ नजर आ रही है। दूसरे कैमरे में छात्र और रसोइए के पीछे अन्य छात्रों की भीड़ भागती दिख रही है।
दो कैंटीन कर्मचारी गिरफ्तार
पुलिस ने छात्र पर हमला और मारपीट के आरोप में कैंटीन के दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। रसोइए ने पूछताछ में दावा किया कि वह सब्जी काट रहा था, इसलिए हाथ में चाकू था, हमला करने का इरादा नहीं था। हालांकि पुलिस ने CCTV और छात्रों के बयान के आधार पर कार्रवाई की है।
यूनिवर्सिटी की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
इस घटना के बाद गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। हाल ही में छात्र अर्सलान अंसारी की संदिग्ध मौत, हॉस्टल से चोरी और अब यह हिंसक घटना—छात्रों का कहना है कि कैंपस में सुरक्षा पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन