Logo
Breaking News Exclusive
90 दिनों की टेस्टिंग के बाद IPTV Subscriptions की रैंकिंग, जानिए Top 3 iptv services 2026 11 से ज्यादा लोग घायल, माघ मेले की आस्था पर भारी पड़ी रफ्तार? हवाई जहाज से आने, दरबार और धर्मांतरण पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से छिड़ी बहस तीन महीने पहले कर चुका था दूसरी शादी, आखिरी बार मिलने बुलाकर सनकी प्रेमी ने किया कांड Priyanka Gandhi के बेटे की सगाई की चर्चा तेज, जानिए कौन है गर्लफ्रेंड Aviva Beg ? 200 अंक गिरकर संभला बाजार, Nifty में मामूली तेजी 50% Allowance Hike से 5,000 पायलटों को राहत 5 दिन की तेजी के बाद चांदी ₹4,000 गिरी, सोना भी फिसला पहले दिन Double Return, Investors को जबरदस्त फायदा कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Latest News, क्या Arrears मिलने की संभावना है ? 90 दिनों की टेस्टिंग के बाद IPTV Subscriptions की रैंकिंग, जानिए Top 3 iptv services 2026 11 से ज्यादा लोग घायल, माघ मेले की आस्था पर भारी पड़ी रफ्तार? हवाई जहाज से आने, दरबार और धर्मांतरण पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से छिड़ी बहस तीन महीने पहले कर चुका था दूसरी शादी, आखिरी बार मिलने बुलाकर सनकी प्रेमी ने किया कांड Priyanka Gandhi के बेटे की सगाई की चर्चा तेज, जानिए कौन है गर्लफ्रेंड Aviva Beg ? 200 अंक गिरकर संभला बाजार, Nifty में मामूली तेजी 50% Allowance Hike से 5,000 पायलटों को राहत 5 दिन की तेजी के बाद चांदी ₹4,000 गिरी, सोना भी फिसला पहले दिन Double Return, Investors को जबरदस्त फायदा कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Latest News, क्या Arrears मिलने की संभावना है ?

Vaibhav Suryavanshi Vijay Hazare Trophy से बाहर : पहले मैच में ठोके 190 रन, फिर भी ट्रॉफी से आउट, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के बाकी मैचों में जलवा नहीं दिखेगा. इसके पीछे की 2 बड़ी वजह हैं. उनका इस टूर्नामेंट से बाहर होना फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.

Vaibhav Suryavanshi: इन दिनों भारत में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की धूम है. 24 दिंसबर से ही नए सीजन का आगाज हुआ है. पहले दिन 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इस टूर्नामेंट में बिहार के लिए डेब्यू किया. अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने ऐसा तूफान मचाया कि पूरा देश उनका नाम लेने लगा.

डेब्यू मुकाबले में उन्होंने 190 रन ठोककर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. इस दमदार शुरुआत के बाद भी फैंस को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि वैभव अब इस टूर्नामेंट के बाकी मुकाबलों में नजर नहीं आएंगे. सिर्फ एक मैच खेलने के बाद ही उन्हें टूर्नामेंट छोड़ना बड़ा है. इसके पीछे दो बड़ी वजहें हैं.

पहली वजह क्या है?

विजय हजारे ट्रॉफी से वैभव को इसलिए बाहर होना पड़ा, क्योंकि उन्हें केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चुना गया है. यह सम्मान देश के सबसे प्रतिभाशाली बच्चों को दिया जाता है. 2025 में वैभव ने आईपीएल डेब्यू से लेकर अब तक 7 शतक लगाए हैं.

वैभव को शुक्रवार 26 दिसंबर को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वैभव के हाथ से यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिलने जा रहा है. इस समारोह के लिए वैभव को अपने पहले मैच के तुरंत बाद दिल्ली रवाना होना पड़ा.

इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी प्रस्तावित है, इतने बड़े सम्मान के चलते उन्हें टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों से बाहर होना पड़ा.

दूसरी वजह- अंडर 19 टीम से जुड़ेंगे

विजय हजारे ट्रॉफी 20252-6 से बाहर होने की दूसरी वजह वैभव का अंडर 19 टीम का बिजी शेड्यूल है. बाएं हाथ का ये तूफानी ओपनर अंडर-19 टीम के साथ जुड़ेगा. भारत की अंडर 19 टीम 30 दिसंबर को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी.

जहां उसे 4 जनवरी से 9 जनवरी के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. ये सीरीज अगले साल होने वाले 50 ओवर फॉर्मेट वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों का अहम हिस्सा है. ऐसे में वैभव का घरेलू टूर्नामेंट में बने रहना संभव नहीं था. मतलब ये कि वैभव अब इस साल विजय हजारे ट्रॉफी के बचे हुए सभी मैच मिस करेंगे.

पहले मैच में किया था ऐतिहासिक प्रदर्शन

यहां बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बिहार ने अपना पहला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेला था, जिसमें वैभव सूर्यवंशी ने गर्दा उड़ाया. उन्होंने सिर्फ 84 गेंदों में 190 रन की विस्फोटक पारी खेली.

उन्होंने 36 बॉल पर शतक पूरा किया था और महज 59 गेंदों में 150 रन पूरे कर एबी डिविलियर्स का सबसे तेज 150 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ था. वैभव के बल्ले से 16 चौके और 15 छक्के निकले थे. उनकी इस ऐतिहासिक पारी के दम पर बिहार ने 574 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और मुकाबला आसानी से जीत लिया था

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन