Logo
Breaking News Exclusive
90 दिनों की टेस्टिंग के बाद IPTV Subscriptions की रैंकिंग, जानिए Top 3 iptv services 2026 11 से ज्यादा लोग घायल, माघ मेले की आस्था पर भारी पड़ी रफ्तार? हवाई जहाज से आने, दरबार और धर्मांतरण पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से छिड़ी बहस तीन महीने पहले कर चुका था दूसरी शादी, आखिरी बार मिलने बुलाकर सनकी प्रेमी ने किया कांड Priyanka Gandhi के बेटे की सगाई की चर्चा तेज, जानिए कौन है गर्लफ्रेंड Aviva Beg ? 200 अंक गिरकर संभला बाजार, Nifty में मामूली तेजी 50% Allowance Hike से 5,000 पायलटों को राहत 5 दिन की तेजी के बाद चांदी ₹4,000 गिरी, सोना भी फिसला पहले दिन Double Return, Investors को जबरदस्त फायदा कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Latest News, क्या Arrears मिलने की संभावना है ? 90 दिनों की टेस्टिंग के बाद IPTV Subscriptions की रैंकिंग, जानिए Top 3 iptv services 2026 11 से ज्यादा लोग घायल, माघ मेले की आस्था पर भारी पड़ी रफ्तार? हवाई जहाज से आने, दरबार और धर्मांतरण पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से छिड़ी बहस तीन महीने पहले कर चुका था दूसरी शादी, आखिरी बार मिलने बुलाकर सनकी प्रेमी ने किया कांड Priyanka Gandhi के बेटे की सगाई की चर्चा तेज, जानिए कौन है गर्लफ्रेंड Aviva Beg ? 200 अंक गिरकर संभला बाजार, Nifty में मामूली तेजी 50% Allowance Hike से 5,000 पायलटों को राहत 5 दिन की तेजी के बाद चांदी ₹4,000 गिरी, सोना भी फिसला पहले दिन Double Return, Investors को जबरदस्त फायदा कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Latest News, क्या Arrears मिलने की संभावना है ?

Rohit Sharma ODI World Record : रोहित शर्मा ने वनडे में गाड़े झंडे, रिकॉर्ड तोड़ने में छूट जाएंगे पसीने, सचिन-विराट दूर-दूर तक नहीं

Rohit Sharma unbreakable world record: वनडे क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बने और टूटे. सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भले ही विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर रोहित शर्मा से आगे हैं, लेकिन जब बात 150+ स्कोर की आती है तो ये दोनों महान बल्लेबाज हिटमैन से काफी पीछे दिखते हैं.

Rohit Sharma unbreakable world record: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा इन दिनों घरेलू क्रिकेट विजय हजारे ट्रॉफी 2025-25 में मुंबई टीम के लिए खेल रहे हैं.

24 दिसंबर को सिक्किम के खिलाफ उन्होंने 155 रनों की पारी खेली थी. यहां हम रोहित की विजय हजारे ट्रॉफी के प्रदर्शन नहीं बल्कि उस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करेंगे, जिसका टूटना एक तरह से असंभव लगता है. इसमें कोई शक नहीं है कि रोहित वनडे क्रिकेट के दिग्गज बैटर हैं.

वनडे में शतक लगाना हर किसी के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है, लेकिन 150 रन से आगे जाना किसी बल्लेबाज की असाधारण क्षमता, धैर्य और आक्रामकता को दिखाता है. रोहित शर्मा को इस मामले में महारथ हासिल है. रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे तोड़ना कई सालों तक संभव नहीं लगता.

दरअसल, रोहित शर्मा के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 150+ रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने अब तक 8 बार वनडे में 150 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. यह आंकड़ा अपने आप में ऐतिहासिक है, क्योंकि उनके आसपास भी कोई दूसरा बल्लेबाज नजर नहीं आता.

ये रिकॉर्ड साबित करता है कि जब-जब रोहित ने शतक लगाया तो उसे बड़े स्कोर में बदला. यही वजह है कि उनके नाम तीन दोहरे शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है.

रोहित के बाद लिस्ट में कौन-कौन बैटर?

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में 7 बार 150+ स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और क्रिस गेल जैसे दिग्गज बल्लेबाज सिर्फ 5-5 बार ही यह मुकाम हासिल कर पाए हैं. सिर्फ विराट कोहली ही वनडे में एक्टिव हैं, जबकि बाकी दिग्गज संन्यास ले चुके हैं. यही वजह है कि इस रिकॉर्ड का टूटना कई साल तक संभव नहीं लगता.

क्यों खास है रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड?

रोहित शर्मा 2007 से वनडे खेल रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 150+ की कई यादगार पारियां खेली हैं. खास बात यह है कि इन 8 पारियों में से 3 बार रोहित नाबाद लौटे.

ये रिकॉर्ड इसलिए खास है, क्योंकि वनडे क्रिकेट में 150+ रन बनाना सिर्फ स्किल नहीं, बल्कि फिटनेस, मानसिक मजबूती और सही समय पर आक्रामकता दिखाने की कला का नतीजा होता है. रोहित शर्मा इस कला के सबसे बड़े मास्टर माने जाते हैं.

रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट करियर?

रोहित शर्मा वनडे के सफल बैटर्स में शामिल हैं. अब तक वो 279 मैचों में 49.21 के दमदार औसत से 11516 रन बना चुके हैं, जिसमें 33 शतक और 61 फिफ्टी शामिल हैं. उनके नाम तीन दोहरे शतक भी दर्ज हैं. रोहित ने 264 रनों की सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया हुआ है.

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन