रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराबबंदी और गंगाजल को लेकर सियासी राग छिड़ी हुई है. बीजेपी लगातार हमलावर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रायपुर में सरकार को जमकर घेरा था, जिसपर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर हमला बोला है. मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि BJP के सारे नेता झूठ बोलते हैं.
गंगाजल लेकर कर्जा माफ करने की बात कही थी
अकबर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठ की राजनीति करती है. शराबबंदी की बात हमने कही थी, लेकिन गंगाजल हाथ में लेकर नहीं की थी. वीडियो में कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह हाथ में गंगाजल लेकर कसम खा रहे हैं कि वे 10 दिनों के अंदर किसानों का कर्जा माफ कर देंगे.
शराबबंदी के कमेटी काम कर रही
मंत्री अकबर ने कहा कि प्रधानमंत्री और बीजेपी ने यह कहा की गंगाजल हाथ में लेकर शराबबंदी की बात कही थी. हमने शराबबंदी की बात कि लेकिन गंगाजल नहीं लिया था. गंगाजल हाथ में लेकर जो बात कही गई थी वो किसानों के कर्ज को दस दिन में करने की थी. शराबबंदी के कमेटी काम कर रही है.
झूठ बोल रहे हैं विजय बघेल
अकबर ने कहा कि बीजेपी घोषणा समिति के संयोजक विजय बघेल कह रहे हैं कि बीजेपी ने कभी शराबबंदी की बात नहीं की थी, लेकिन वो झूठ बोल रहे हैं. विधायक सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता के कमेटी बनी हुई है. कमेटी के लिये बीजेपी की ओर से भी विधायक के नाम मांगे गए थे, लेकिन अब तक उनके द्वारा नहीं दिया गया है.
भारत माता वाहिनी का गठन हमने किया
अकबर ने कहा कि भारत माता वाहिनी का गठन हमने किया है. नशा छोड़ने के लिए नुक्कड़ नाटक के साथ पाम्पलेट बांटे जा रहे हैं. हर प्रकार के नशे में पूर्ण प्रतिबंध हो. बीजेपी के बड़े नेता झूठ बोल रहे हैं. हमे लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS