छत्तीसगढ़स्लाइडर

न्याय योजना से CM का न्याय: भूपेश बघेल ने हितग्राहियों के खाते में डाले 18 करोड़ 47 लाख, खुशियों से झूम उठे लोग

Transfer of 18 crore 47 lakhs to accounts of beneficiaries under Godhan Nyaya Yojana: मुख्यमंत्री निवास में गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में 18 करोड़ 47 लाख की राशि का ऑनलाईन अंतरण किया.

CM बघेल कैबिनेट की बैठक: अनुपूरक बजट, नियमितिकरण समेत कई अहम फैसले ले सकती है भूपेश सरकार, जानिए क्या बोले TS सिंहदेव ?

इसमें से 15 जून से 30 जून तक गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय 2.52 लाख क्विंटल गोबर के एवज में 5.05 करोड़ रुपए तथा गौठान समितियों को 7.79 करोड़ रुपए और महिला समूहों को 5.53 करोड़ रुपए की लाभांश राशि वितरित की गई.

CG में 500 में मिलेगा गैस सिलेंडर ? CM बघेल ने ऐलान के दिए संकेत, अमित शाह और केजरीवाल पर जमकर बरसे, जानिए क्या कहा ?

गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को आज वितरित राशि को मिलाकर अब तक 507.14 करेाड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है. इसमें से गोबर विक्रेताओं को 247.12 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है. गौठान समितियों तथा स्व-सहायता समूह को अब तक 244.95 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है.

सड़क पर बाप-बेटे की लाश: पिता-पुत्र की मौत पर CM बघेल ने जताया दुख, जानिए कितने लाख मुआवजे का किया ऐलान

छत्तीसगढ़ में 20 जुलाई 2020 से गोधन न्याय योजना के तहत 2 रूपए किलो में गोबर की खरीदी की जा रही है. राज्य में 30 जून 2023 तक गौठानों में 123.56 लाख क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है.

मुख्यमंत्री भूपेश ने BJP पर कसा तंज: CM बघेल बोले- महाराष्ट्र में सरकार नहीं…ऑटो रिक्शा हो गया है, 3 चक्के वाली…जानिए औऱ क्या कहा ?

महिला समूहों को आय मूलक गतिविधियों से अब तक 158 करोड़ 42 लाख रूपए की आय हो चुकी है. राज्य में गौठानों से 17,486 महिला स्व-सहायता समूह सीधे जुड़े हैं, जिनकी सदस्य संख्या 2,05,817 है. गौठानों में क्रय गोबर से विद्युत एवं प्राकृतिक पेंट सहित अन्य सामग्री का भी उत्पादन किया जा रहा है.

Railway Overbridge Inaugurated: CM बघेल ने रेलवे ओव्हरब्रिज का किया लोकार्पण, 1168 मीटर लंबा है ब्रिज, 29 करोड़ की लागत से हुआ तैयार

गौठानों में महिला समूहों द्वारा इसके अलावा सब्जी एवं मशरूम का उत्पादन, मुर्गी, बकरी, मछली पालन एवं पशुपालन के साथ-साथ आय मूलक विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है. प्रदेश के 5959 स्वावलंबी गौठानों द्वारा अब तक 64.61 करोड़ रुपए का गोबर अपने संसाधनों से खरीदा गया है.

अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क का शिलान्यास: CM बघेल ने योजनाओं का किया विस्तार, एक कॉल में घर पहुंच शासकीय सेवा का लाभ, कार्यक्रम में कलेक्टर छिकारा हुए शामिल

गोबर खरीदी के एवज में आज जारी 5.05 करोड़ रुपए की राशि मे से स्वावलंबी गौठनों द्वारा 2.92 करोड़ रुपए तथा कृषि विभाग द्वारा 2.13 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है. 5419 गौठान 30 क्विंटल से ज्यादा गोबर की खरीदी कर रहे हैं.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button