Cm Collector-Commissioner Video Conference:
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महिला अपराधाधों (Crime Against Women)के प्रति हमें ज्यादा संवेदनशील होे की जरूरत है. सभी अधिकारी इसे गंभीरता से लें. छेड़छाड़ा के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. सीएम ने घोषणा की है, कि अब सभी महिला थाने, महिला तस्करी विरोधी थानों के रूप में काम करेंगे.