: MP BREAKING: सरकारी कर्मचारियों को 1 अप्रैल से केंद्र जैसा 31% मिलेगा महंगाई भत्ता, जन्मदिवस पर CM शिवराज ने की घोषणा
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन पर सरकारी कर्मचारियों के बड़ी घोषणा की है. सीएम शिवराज ने विदिशा में यह ऐलान किया है कि प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 1 अप्रैल से केंद्र के समान 31% महंगाई भत्ता दिया जाएगा.
अप्रैल से ही भुगतान शुरू हो जाएगा. लाड़ली लक्ष्मी योजना को सीएम शिवराज ने एक और बड़ी सौगात दी है. कॉलेज में ए़डमिशन के वक्त 25 हजार रुपए सरकार देगी. विदिशा में जन्मदिवस के अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों का पहले महंगाई भत्ता तत्काल बढ़ाते थे, तो कोरोना कॉल में नहीं बढ़ा पाए. अब शासकीय कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 31 प्रतिशत किया जाएगा. यह अप्रैल से भुगतान शुरू हो जाएगा. इस घोषणा के बाद सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर है. दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपना 63वां जन्मदिवस प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष विदिशा के बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर सादगी और धार्मिक रीति रिवाज से मनाया. सीएम शिवराज के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान और उनके पुत्र कुणाल चौहान भी मौजूद थे. बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर कार्यकर्ता और आमजन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का गर्मजोशी से स्वागत कर उन्हें जन्मदिन की बधाइयाँ दीं read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन