Underworld Don Haji Mastan की बेटी बोली-मेरा रेप हुआ : 12 साल की थी, जब ममेरे भाई ने जबरन शादी की; PM से न्याय मांगा
MP CG Times / Wed, Dec 24, 2025
Mumbai Don Haji Mastan Daughter Rape Case | Haseen Mirza News | PM Modi Amit Shah: अंडरवर्ल्ड डॉन रहे हाजी मस्तान की बेटी हसीन मस्तान मिर्जा (Haseen Mirza) अपनी जबरन शादी और रेप से जुड़े दावों को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं (Underworld Don Family Case)। हसीन मस्तान का दावा है कि 1996 में उनकी जबरन शादी उनके मामा के बेटे से कराई गई थी (Forced Marriage Case India)। उस समय वह सिर्फ 12 साल की थी (Minor Rape Case)。
Mumbai Don Haji Mastan Daughter Rape Case | Haseen Mirza Allegation: उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद उनके साथ रेप हुआ (Sexual Assault Allegations), शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया गया (Domestic Violence India)। उनके पिता की संपत्ति पर कब्जा भी कर लिया गया (Property Grabbing Case)। हसीन का यह भी कहना है कि उसका पूर्व पति उनसे पहले आठ शादियां कर चुका था (Multiple Marriage Allegation)。
हसीन के मुताबिक, उसके पूर्व पति का नाम नासिर हुसैन है (Nasir Hussain Case), वह इस समय हैदराबाद में है (Hyderabad Crime News)। हसीन ने कहा—उसने पहले मेरे साथ रेप किया, फिर मेरे साथ इतनी बुरी तरह से मारपीट की कि मेरे बच्चे की मौत हो गई (Miscarriage Due to Assault)। मैं तब सिर्फ 13 साल की थी (Child Abuse in India)。
हसीन ने यौन शोषण और संपत्ति हड़पने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से न्याय की गुहार लगाई है (Justice Appeal to PM Modi, Amit Shah)। न्यूज एजेंसी IANS (IANS Interview) ने 23 दिसंबर को हसीन मस्तान मिर्जा का इंटरव्यू लिया। इस दौरान उन्होंने अपने साथ हुई आपबीती सुनाई (Victim Testimony India)。

हसीन का दावा—पिता की मौत के बाद जबरन शादी हुई (After Father’s Death)
हसीन ने बताया, ‘मैं महज 12 साल की थी, जब मेरे पिता की मौत हो गई (Haji Mastan Death)। मामा की पहले ही मौत हो चुकी थी। मामी और उनका बेटा नसीर हुसैन हमारे बंगले में ही रहते थे (Family Property Dispute)। मामा का बेटा 24 साल का था। उसकी चार बार शादी हो चुकी थी और तलाक भी हो चुका था, मैं उसे राखी बांधती थी (Shocking Revelation)। उन्होंने मेरे साथ रेप करने की कोशिश की।’
हसीन ने आगे कहा—1996 में नसीर ने मुझे जबरन शादी के लिए मजबूर किया (Forced Marriage Crime)। यह सब मेरे पिता की संपत्ति के कारण हुआ (Inheritance Dispute)। 13 साल की उम्र में मेरा गर्भपात हो गया (Child Pregnancy Case)। तब मेरे पति और सास ने पुलिस को बुलाया और मुझे बाल सुधार गृह भेजने की कोशिश की गई थी (Police Negligence Allegation)। पुलिस को पता था कि मेरी उम्र सिर्फ 13 साल है, फिर भी उन्होंने मेरी कोई मदद नहीं की (Justice Denied)。
Mumbai Don Haji Mastan Daughter Rape Case | Haseen Mirza News | PM Modi Amit Shah: उन्होंने IANS से कहा, ‘अगर मैं हाजी मस्तान की बेटी न होती, तो मुझे ये सब नहीं झेलना पड़ता (Underworld Legacy)। आरोपियों को सिर्फ पैसा दिखा। मेरे पिता की मौत के बाद उन्हें लगा कि वे हमारी सारी संपत्ति हड़प सकते हैं। रेप और जबरन शादी के पीछे भी यही वजह थी—पैसा (Crime for Property)।’
हसीन ने 2010 में तलाक के बाद आत्महत्या की कोशिश की (Suicide Attempt)
हसीन ने बताया कि लंबे समय तक चले मानसिक तनाव के कारण उन्होंने 2010 में तलाक के बाद आत्महत्या की कोशिश की थी (Mental Health Trauma)。 हसीन के मुताबिक, उनके पिता की संपत्ति के कारण उन्हें शोषण और उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा (Abuse Survivor Story)。
हसीन ने यह भी कहा कि वह अपने पिता के नाम को बदनाम नहीं करना चाहतीं (Haji Mastan Legacy)। उन्होंने कहा—मेरे पिता ने अपने जीवन में कई लोगों की मदद की थी और उन्हें बहुत दुआएं मिली थीं। मैं नहीं चाहती कि मेरे पिता के नाम पर कोई दाग लगे। वह बहुत अच्छे इंसान थे। मुझे उनकी बेटी होने पर गर्व है और मैं यह कानूनी लड़ाई सिर्फ उन्हीं की वजह से लड़ रही हूं (Legal Battle Continues)。
हसीन का दावा—2013 से कानूनी लड़ाई लड़ रही (Legal Fight Since 2013)
हसीन ने बताया वह 2013 से न्याय के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं (Justice Delayed India), लेकिन आर्थिक तंगी के कारण आगे नहीं बढ़ा सकीं। हसीन ने यह भी आरोप लगाया कि इस दौरान उन्हें पुलिस से कोई मदद नहीं मिली (Police Inaction)。
Mumbai Don Haji Mastan Daughter Rape Case | Haseen Mirza News | PM Modi Amit Shah: उन्होंने कहा, ‘पुलिस ने कभी मेरी मदद नहीं की। अगर मदद मिली होती तो मेरी मां मेरे साथ होतीं और मुझे न्याय मिल चुका होता।’ उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के हस्तक्षेप से यह मामला दबने से बच सकता है (PM Modi Intervention)。
हसीन ने कहा, ‘अगर प्रधानमंत्री मोदी इस केस में मदद करें, तो कोई भी इसे किनारे नहीं कर पाएगा। मेरे साथ रेप हुआ, मेरी हत्या करने की कोशिश की गई, मेरे बच्चे की हत्या कर दी गई, मुझे सड़कों पर मरने के लिए छोड़ दिया गया (Attempt to Murder Allegation), मेरे सिर पर छत भी नहीं थी और न ही मेरे पास पैसे थे (Homeless Victim Story)।’

Mumbai Don Haji Mastan Daughter Rape Case | Haseen Mirza News | PM Modi Amit Shah: हसीन ने कहा, ‘मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अपील है कि कानूनों को इतना सख्त बनाया जाए कि खुलेआम अपराध करने वाले इन अपराधियों को डर लगे (Stricter Laws Demand)।’ हसीन ने कहा कि वह PM मोदी को लेटर भी लिखेंगी और न्याय की मांग करेंगे (Justice Appeal Letter)。
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन