Logo
Breaking News Exclusive
खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां पार्किंग को लेकर शुरू हुआ झगड़ा मारपीट में बदला, वायरल वीडियो ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, जिस मंदिर में शादी की, उसी पेड़ से एक ही फंदे पर लटके मिले, रिश्ते में चचेरे भाई-बहन लगते थे युवक के पैरों के चीथड़े उड़े, मौके पर ही मौत, बाइक भी जलकर खाक 7 साल के बच्चे की मौत, 14 साल के नाबालिग ने की फायरिंग 60वें जन्मदिन पर सितारों ने लुटाया प्यार, पुरानी तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस को मिलेगा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का तोहफा 21 करोड़ फीस और रवैये पर प्रोड्यूसर भड़के; बोले– लीगल एक्शन लेंगे ‘तू मुझे धोखा दे रही है’ कहकर झगड़ा-करता था, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव 2 लोगों की मौत, हाईवे पर चक्काजाम, आरोपी गिरफ्तार, BJP ने किया निष्कासित महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर देता रहा धमकी, एसपी से की लिखित शिकायत खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां पार्किंग को लेकर शुरू हुआ झगड़ा मारपीट में बदला, वायरल वीडियो ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, जिस मंदिर में शादी की, उसी पेड़ से एक ही फंदे पर लटके मिले, रिश्ते में चचेरे भाई-बहन लगते थे युवक के पैरों के चीथड़े उड़े, मौके पर ही मौत, बाइक भी जलकर खाक 7 साल के बच्चे की मौत, 14 साल के नाबालिग ने की फायरिंग 60वें जन्मदिन पर सितारों ने लुटाया प्यार, पुरानी तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस को मिलेगा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का तोहफा 21 करोड़ फीस और रवैये पर प्रोड्यूसर भड़के; बोले– लीगल एक्शन लेंगे ‘तू मुझे धोखा दे रही है’ कहकर झगड़ा-करता था, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव 2 लोगों की मौत, हाईवे पर चक्काजाम, आरोपी गिरफ्तार, BJP ने किया निष्कासित महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर देता रहा धमकी, एसपी से की लिखित शिकायत

China PLA Military Base Strategy : America की India को चेतावनी- China दोहरी चाल चल रहा, पाकिस्तान को हथियार दे रहा

MP CG Times / Wed, Dec 24, 2025

China PLA Military Base Strategy; Navy Airforce | Pakistan Bangladesh: अमेरिका ने भारत को China Dual Strategy को लेकर गंभीर चेतावनी दी है। पेंटागन की 2025 Defense Report के मुताबिक, चीन एक ओर Line of Actual Control (LAC) पर भारत के साथ तनाव कम करने की कोशिश कर रहा है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के साथ अपना Military Cooperation लगातार मजबूत कर रहा है।

China PLA Military Base Strategy; Navy Airforce | Pakistan Bangladesh: रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्टूबर 2024 में India-China Border Disengagement को लेकर दोनों देशों के बीच सहमति बनी थी। हालांकि पेंटागन का आकलन है कि बीजिंग का असली मकसद भारत के साथ रिश्ते सामान्य कर उसे US Strategic Partnership से दूर रखना है।

रिपोर्ट के अनुसार, India-China Trust Deficit अब भी बना हुआ है। खासतौर पर Arunachal Pradesh Dispute दोनों देशों के रिश्तों में सबसे बड़ा विवाद बना हुआ है। चीन अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताता रहा है, जो सीधे तौर पर Indian Sovereignty को चुनौती देता है। बीजिंग इस मुद्दे को Taiwan Issue और South China Sea Dispute के बराबर अहमियत देता है।

Pakistan को लगातार हथियार दे रहा China

China PLA Military Base Strategy; Navy Airforce | Pakistan Bangladesh: पेंटागन रिपोर्ट में China-Pakistan Military Nexus पर गंभीर चिंता जताई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन 2020 से अब तक पाकिस्तान को 36 J-10C Fighter Jets दे चुका है। इसके अलावा दोनों देश मिलकर JF-17 Fighter Aircraft का निर्माण भी कर रहे हैं।

पाकिस्तान को चीनी Combat Drones, Naval Equipment और एडवांस्ड हथियार सिस्टम भी मिल रहे हैं। दिसंबर 2024 में चीन और पाकिस्तान ने संयुक्त Counter Terrorism Military Exercise भी किया। रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि भविष्य में पाकिस्तान में Chinese Military Bases बन सकते हैं, जिससे भारत की सीमाओं के पास चीन की मौजूदगी और बढ़ेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत से जुड़े मोर्चे को देखने वाली चीन की Western Theatre Command ने 2024 में High Altitude Military Drills किए, जो सीधे तौर पर Himalayan Border Tension से जुड़े माने जा रहे हैं।

Bangladesh में Military Base बनाने की तैयारी

चीन की People’s Liberation Army (PLA) बांग्लादेश और पाकिस्तान समेत दुनिया के 21 देशों में नए Overseas Military Bases बनाने की योजना पर काम कर रही है। इसका मकसद चीन की Navy Operations और Air Force Deployment को दूर-दराज के इलाकों तक मजबूत करना है।

पेंटागन रिपोर्ट के अनुसार, PLA की खास दिलचस्पी Malacca Strait, Hormuz Strait, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट के Strategic Maritime Routes में है, जहां से दुनिया का बड़ा समुद्री व्यापार गुजरता है।

डिफेंस एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये बेस सिर्फ सैन्य मदद के लिए नहीं, बल्कि Intelligence Gathering और Surveillance Network के तौर पर भी इस्तेमाल हो सकते हैं, जिससे चीन अमेरिका और उसके सहयोगी देशों की गतिविधियों पर नजर रख सके।

2027 तक Chinese Military Targets

रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति Donald Trump के नेतृत्व में हाल के वर्षों में US-China Relations में कुछ सुधार जरूर आया है, लेकिन अमेरिका Indo-Pacific Strategy को लेकर पूरी तरह सतर्क है।

पेंटागन के मुताबिक, चीन ने 2027 तक अपनी सेना के लिए तीन बड़े टारगेट तय किए हैं:

  • Taiwan Invasion Capability हासिल करना

  • Nuclear & Strategic Balance में अमेरिका की बराबरी करना

  • एशिया के देशों पर Regional Pressure बनाना

इसके साथ ही चीन अपने Command and Control System को भी मजबूत कर रहा है, ताकि विदेशी सैन्य ठिकानों को बेहतर तरीके से ऑपरेट किया जा सके।

Global Power बनने की तैयारी

रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की ये गतिविधियां ज्यादातर Covert Operations और हाई-टेक तरीके से की जाएंगी, जिन्हें होस्ट देशों के लिए पहचानना मुश्किल होगा। इससे चीन को अमेरिका और उसके सहयोगियों की Military Intelligence हासिल करने में मदद मिलेगी।

अमेरिकी संसद पिछले 25 सालों से हर साल पेंटागन से China Military Power Report तैयार करवा रही है। मौजूदा रिपोर्ट के मुताबिक, चीन का फोकस अभी भी First Island Chain Strategy पर है, लेकिन अब वह खुद को एक Global Military Power के तौर पर स्थापित करने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है।

अमेरिका ने साफ कहा है कि उसका मकसद चीन को नीचा दिखाना नहीं, बल्कि Peace Through Strength की नीति के तहत यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी देश US Allies पर हावी न हो सके।

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन