: Slap Day 2023: प्यार में खाया है धोखा? कड़वी यादों को आज लगाएं एक जोरदार स्लैप, जमकर एंजॉय करें जिंदगी
हाइलाइट्स
आज 'एंटी-वैलेंटाइन वीक' का पहला दिन है.
आज के दिन 'स्लैप डे' मनाया जाता है.
Slap Day 2023: पिछले कुछ दिनों से लोग वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट कर रहे थे. कल वैलेंटाइन डे खत्म होने के बाद आज से एंटी-वैलेंटाइन वीक मनाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसकी शुरुआत स्लैप डे (Slap Day) से हुई है. जी हां, 15 फरवरी को एंटी-वैलेंटाइन वीक का सबसे पहला दिन होता है, जो स्लैप डे के तौर पर मनाया जाता है. इसके बाद लगातार कई ऐसे दिन आते हैं, जिसके बारे में शायद ही आपने सुना होगा. दरअसल, स्लैप डे के बाद किक डे, परफ्यूम डे, फ्लर्ट डे, कन्फेशन डे, मिसिंग डे और फिर अंत में यानी 21 फरवरी को ब्रेकअप डे आता है. आइए आज पहले जानते हैं स्लैप डे के बारे में कि आखिर यह दिन क्यों मनाते हैं?
आज मनाएं स्लैप डे
प्रत्येक वर्ष एंटी-वैलेंटाइन वीक का पहला दिन 15 फरवरी को स्लैप डे से शुरू होता है. ‘स्लैप डे’ नाम सुनकर आपके मन में ये ख्याल आ रहा है कि यह दिन किसी को जोर से थप्पड़ जड़ने का है तो ऐसा नहीं है. दरअसल, आज का ये दिन उन लोगों को समर्पित है, जिन्हें प्यार में धोखा मिला हो. जिनके लाइफ पार्टनर, प्रेमी या प्रेमिका ने उन्हें रिश्ते में चीट किया हो. इस तरह के दिन युवाओं के बीच अधिक लोकप्रिय होते हैं. स्लैप डे पर आप अपने एक्स बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, अलग हो चुके शादीशुदा लोगों द्वारा दिए गए प्यार में धोखा, दर्द, तनाव को दूर करने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है. बीत चुके उन सभी दर्द पहुंचाने वाले अनुभवों को भुलाना, उसे थप्पड़ मारने, अलविदा कहने का दिन है.
इसे भी पढ़ें: Anti-Valentine’s Week 2023: वैलेंटाइन वीक के बाद आज से शुरू हुआ एंटी-वैलेंटाइन वीक, मनाई जाती है स्लैप डे समेत ये 6 दिन, देखें पूरी लिस्ट
स्लैप डे पर आप भी करें ये काम
यदि आपका भी किसी कारण से रिश्ता टूट चुका है, आप दोनों एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं तो इस दिन को उदास होकर मनाने से बेहतर है कि उन बुरी और कड़वी यादों को एक जोरदार थप्पड़ मार कर अपनी जिंदगी से बाहर निकाल दें. एक बेहतर और खुशहाल जिंदगी जीने की तरफ आगे बढ़ने की कोशिश करें. खराब हो चुके रिश्तों में मिलने वाले दर्द और भयानक अनुभवों को अलविदा कहने का यही सही दिन है. स्लैप डे लोगों को खराब रिश्तों से आगे बढ़ने, नए लोगों से मिलने और उनके जीवन से किसी भी नकारात्मकता को दूर करने के लिए एक बेहतर दिन है.
आप इस दिन अपने उन दोस्तों, रिश्तेदारों को भी दुख भरे और टूट चुके रिश्ते के ग़म से बाहर निकलने की सलाह दे सकते हैं. उन्हें जिंदगी में पॉजिटिव सोच अपनाकर नए लोगों से मिलने-जुलने, तनाव से बाहर निकलने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. इस दिन कुछ अच्छे कोट्स, संदेश भेजकर भी आप ये काम कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Relationship
FIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 11:39 IST
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन