Logo
Breaking News Exclusive
शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां

: पड़ोसियों के साथ रिश्ते निभाना भी जरूरी, नई जगह पर हुए हैं शिफ्ट, 4 तरीकों से संबंधों को बनाएं मधुर

News Desk / Sun, Jan 15, 2023


हाइलाइट्स

नई जगह पर शिफ्ट होते समय पड़ोसियों की सुविधा का भी खास ख्याल रखें.
नए मोहल्ले में शिफ्ट होने के बाद पड़ोसियों से काम की जगहों के बारे में जानें.

Relationship Tips With Neighbors: दोस्तों और करीबियों के साथ रिश्ते मजबूत बनाने में लोग कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. हालांकि पड़ोसियों के साथ रिश्ते (Relationship tips) निभाना भी जरूरी होता है. आमतौर पर जरूरत के समय सबसे पहले पड़ोसी ही मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाते हैं. अनजान जगह पर शिफ्ट होते समय हर चीज नई लगती है. ऐसे में पड़ोसी ही उस जगह से रू-ब-रू करवाने में आपकी मदद कर सकते हैं. पड़ोसियों से बॉन्डिंग स्ट्रांग बनाकर आप नई जगह पर आने वाली कई चुनौतियों से मिनटों में निपट सकते हैं. तो आइए जानते हैं पड़ोसियों से दोस्ती करने के कुछ खास टिप्स, जिसे फॉलो करके आप उनके साथ बेहतर रिश्ते रख सकते हैं.

मुस्कुराकर मिलें

किसी नई जगह पर शिफ्ट होने के बाद आप पड़ोसियों से फ्रेंडशिप कर सकते हैं. ऐसे में पड़ोसियों से सामना होने पर उनसे हाय-हैलो करना न भूलें. साथ ही पड़ोसियों का हाल-चाल जरूर पूछें और उनके साथ हमेशा मुस्कुरा कर पेश आएं. इससे पड़ोसियों के साथ आपकी बॉन्डिंग स्ट्रांग होगी.

ये भी पढ़ें: बोरिंग रिश्‍ते को भी बना सकते हैं मजेदार, अपनाएं दुनिया के 5 सबसे असरदार तरीके

जरूरी चीजों की जानकारी लें

नए मोहल्ले में शिफ्ट होने के बाद पड़ोसियों से जगह के बारे में जरूर जानकारी हासिल कर लें. ऐसे में पड़ोसी से आप मोहल्ले की सुरक्षा व्यवस्था, सुविधाएं और मोहल्ले के अन्य लोगों का व्यवहार जान सकते हैं. इससे आपको सही और अच्छे पड़ोसी बनाने में मदद मिलेगी.

पड़ोसियों से मांगें मदद

नई जगह पर एजेस्ट करने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में रोजमर्रा के कुछ कामों में आप पड़ोसियों की हेल्प ले सकते हैं. बच्चों की देखभाल से लेकर दुकान से सामान मंगाने, स्कूल में बच्चों का एडमिशन कराने और जरूरत की चीजों के लिए आप पड़ोसियों के पास जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: मैसूर में 1 दिन में करें इन 5 खूबसूरत जगहों की सैर, बार-बार आने का करेगा मन

दूरी बनाना भी है जरूरी

पड़ोसियों से रिश्ते मजबूत करने का मतलब उनकी पर्सनल लाइफ में दखलअंदाजी करना बिल्कुल नहीं है. ऐसे में पड़ोसियों की जासूसी करने से बचें. साथ ही पड़ोसियों की सुविधा का भी खास ख्याल रखें और गलत समय पर उन्हें डिसटर्ब बिल्कुल न करें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Relationship


Source link

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन