Logo
Breaking News Exclusive
शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां

: आपके लिए काम की खबर: अगर आपके बैंक अकाउंट में नहीं है पैसे, तो भी मिल जाएंगे 10 हजार रुपये, जानिए कैसे

MP CG Times / Fri, Nov 26, 2021

नेशनल डेस्क। वैसे केंद्र सरकार लोगों की मदद के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाती है, ताकि लोगों को लाभ मिल सके. इसमें से एक जन धन खाता भी है. अगर आपके पास बैंक खाता है और उसमें पैसा नहीं है तो भी आपको 10 हजार रुपये मिल सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास जन धन खाता होना चाहिए. अगर आपने प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता नहीं खोला है, तो इसे अभी खोलें. जन धन योजना के तहत बैंक खाते जीरो बैलेंस पर खोले जाते हैं. केंद्र सरकार की इस योजना को 7 साल पूरे हो चुके हैं और अब तक 41 करोड़ से ज्यादा खाते खुल चुके हैं. इस प्लान में बीमा समेत कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. इनमें से एक सुविधा ओवरड्राफ्ट है. अनूपपुर में मंत्री जी के बिगड़े बोल ! बिसाहूलाल सिंह बोले- ठाकुर-ठकारों की महिलाओं को घर से पकड़-पकड़ बाहर निकालो, देखिए ये VIDEO ऐसे मिलेंगे 10 हजार रुपये जन धन योजना के तहत अगर आपके खाते में बैलेंस नहीं है तो भी आपको 10,000 रुपये तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी. यह सुविधा शॉर्ट टर्म लोन की तरह है. पहले यह राशि 5 हजार रुपए हुआ करती थी. सरकार ने अब इसे बढ़ाकर 10 हजार कर दिया है. इस खाते में ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष है. ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका जन धन खाता कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए. यदि नहीं, तो केवल 2,000 रुपये तक का ओवरड्राफ्ट उपलब्ध है. अनूपपुर में खनन माफिया की खैर नहीं ! सोन नदी का सीना छलनी करने वाले रेत माफिया पर कलेक्टर ने ठोका 6 लाख का जुर्माना, कई माफिया शॉर्ट लिस्टेड 2014 में शुरू हुई थी योजना गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में जनधन योजना शुरू करने की घोषणा की थी. इसी साल 28 अगस्त को इस योजना को शुरू किया गया था. इस योजना के तहत छह जनवरी 2021 तक जनधन खातों की कुल संख्या 41.6 करोड़ हो गई. सरकार ने 2018 में अधिक सुविधाओं व लाभों के साथ इस योजना का दूसरा संस्करण शुरू किया. पुष्पराजगढ़ में भ्रष्टाचार का गुनहगार कौन ? विकास के दावे खोखले, सरपंच-सचिव और इंजीनियर निर्माणकार्य में लगा रहे पलीता, मनरेगा में भी ठेकेदारी हॉवी ! जनधन योजना में मिलती हैं कई सुविधाएं - जनधन योजना के तहत 10 साल से कम उम्र के बच्चे का खाता भी खुलवाया जा सकता है. - इस योजना के तहत खाता खुलवाने पर आपको रूपे एटीएम कार्ड, 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर, 30 हजार रुपए का लाइफ कवर और जमा राशि पर ब्याज मिलता है. - आपको इस पर आपको 10 हजार की ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है. - इस अकाउंट को किसी भी बैंक में खोला जा सकता है. - इसमें आपको मिनिमम बैलेंस मैंटेन नहीं करना होता है.

देखिए ये वीडियो

https://www.facebook.com/243642027564187/posts/300271308567925/   read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन