Logo
Breaking News Exclusive
शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां शौचालय की सुविधा न होने की बात कही, तो अधिकारी और भड़क गए, अभद्रता का VIDEO वायरल महाकाल मंदिर में प्रवेश नहीं मिलने से आहत असद खान बने ‘अथर्व त्यागी’, 21 ब्राह्मणों ने कराया संस्कार पुरानी रंजिश में आदतन अपराधी को मार डाला, 24 घंटे में 11 आरोपी गिरफ्तार तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, सड़क पर घिसटाए, एक मौत, एक घायल पूर्व कर्मचारी ने व्यापारी का डंडे से सिर फोड़ा, पैसे लूटकर भागा मिशनरियों का धर्मांतरण का धंधा बंद हो गया है, इसलिए पूर्व CM को साधु-संत BJP का एजेंट लग रहे ट्रक के जरिए ओडिशा से छत्तीसगढ़-UP के रास्ते राजस्थान ले जा रहे थे, 3 तस्कर गिरफ्तार लड़की नाबालिग थी, बालिग होने पर शादी कराने की तय हुई थी बात Unnao Rape Case में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, कुलदीप से 2 हफ्ते में जवाब मांगा खर्च हिसाब के विवाद में युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, मातम में बदली खुशियां

: Ali Asgar ने बचानी चाही बच्चों की इज्जत, लेकिन हो गए बेरोजगार !

News Desk / Sun, Sep 18, 2022

नई दिल्ली:   कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के अलग-अलग सीजन में कलाकारों ने काम कर और लोगों को हंसाकर काफी पहचान बनाई. लेकिन ऐसा भी देखने को मिला कि शो (The Kapil Sharma Show cast) में कई मेल एक्टर्स ने महिलाओं के किरदार निभाए. चाहे बात गुत्थी की हो, दादी की या फिर पलक की. इन सभी ने लोगों को एंटरटेन तो किया, लेकिन इन्हें अपने घर में ही वो इज्जत नहीं मिली. जिस बात का खुलासा हाल ही में दादी का किरदार अदा करने वाले अली असगर (Ali Asgar) ने किया है. जिसमें उन्होंने इस तरह के किरदार अब न अदा करने का कारण बताया. साथ ही बताया कि वो एक वजह के चलते काफी समय से बेरोजगार थे. आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं. 
अली (Ali Asgar interview) ने ये बातें मीडिया संस्थान के साथ बातचीत में बतायी हैं. जिसमें उन्होंने कहा, "एक दिन जब हम शनिवार को खाना खा रहे थे, हमने एक ऐड देखा. जिसमें बताया गया था कि 'अली और एक अन्य एक्टर एक साथ काम कर रहे हैं. अली जहां 'बहू' के रूप में नजर आएंगे, वहीं दूसरा कलाकार एक पुलिस वाला होगा. जिस पर मेरे बेटे ने मेरी तरफ देखा और कहा, 'आपको और कुछ आता नहीं है?' कॉमेडियन (Ali Asgar latest statement) ने आगे बताया, "मैंने पूछा, 'क्यों? क्या हुआ?' उसने मुझसे कहा, 'स्कूल में सब मुझे चिढ़ाते हैं'. मैंने इसे नजरअंदाज कर दिया और रविवार के एपिसोड में जब मैंने फिर से एक महिला का किरदार निभाया, तो वो (नुयान) बाहर चला गया. तभी मुझे एहसास हुआ कि शायद मुझे यह नहीं करना चाहिए. तब से मैं काम से इनकार करता रहा. पूरे नौ महीने तक मेरे पास काम नहीं था, क्योंकि मुझे केवल यही काम मिल रहा था." उनका बयान इस समय चर्चा में बना हुआ है. जिस पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. साथ ही लोग कयास लगा रहे हैं कि 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने के पीछे भी अली का यही कारण रहा होगा. वहीं, कुछ लोगों ने उनके इस कदम की तारीफ की है. आपको बताते चलें कि फिलहाल एक्टर 'झलक दिखला जा' सीजन 10 (Ali Asgar in jhalak dikhla jaa 10) में पहुंचे थे. हालांकि, उन्हें एलिमिनेट (Ali Asgar elimination) होना पड़ा है. ऐसे में उनके फैंस थोड़े नाखुश हैं. Source link

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन