: Bigg Boss में इस बार सर्कस थीम को ही क्यों चुना गया ?
News Desk / Sat, Oct 1, 2022
मुंबई: दर्शक लंबे समय से बिग बॉस (Bigg boss) का इंतजार कर रहे हैं, आज आखिरकार उनका ये इंतजार खत्म हो जाएगा. सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस की आज शाम से शुरुआत होने जा रही है. यह रात 9: 30 बजे कलर्स टीवी चैनल (Colors tv) पर प्रसारित होगा. इसी बीच आपको बता दें इस बार बिग बॉस की थीम सर्कस पर आधारित होगी. फिल्म निर्देशक और मशहूर प्रोडक्शन डिजाइनर उमंग कुमार कई सालों से बिग बॉस डिजाइन करते आ रहे हैं. हाल ही में उमंग ने एक इंटरव्यू में शो में इस बार सर्कस थीम लेने के पीछे का रहस्य बताया है. उन्होंने कहा, मेरी पत्नी वनिता ने पिछले साल ही फैसला किया था कि इस साल के लिए हमारे पास एक सर्कस थीम होगी.
Source link
उमंग ने आगे कहा, मैं इस विचार से सहमत हुआ और उसके बाद हमने क्रिएटिव टीम को इस बारे में जानकारी दी कि हम एक सर्कस थीम की योजना बना रहे हैं, वे सभी इसके बारे में सुनकर बहुत उत्साहित हुए. मैं भी ला ला लैंड में रहता हूं और यह सचमुच ला ला लैंड है. वह बहुत ही सुंदर है. मेरा ऑफिस भी ऐसा ही है. मैं बहुत सारे जोकरों को रंग देता हूं, हमने अपने निजी संग्रह से बिग बॉस के घर के अंदर मेरी पेंटिंग का इस्तेमाल किया है. यह एक खुशहाल, रंगीन जगह है जिसे हम भूल गए हैं. हमने सर्कस (Circus) देखा है लेकिन आज की पीढ़ी इससे अनजान है.
चार रूम में तोड़ा गया बेडरूम
फिल्म निर्देशक (Film Director) ने समझाया कि इस बार बहुत फेरबदल हुआ है और दर्शकों को कई बदलाव देखने को मिलेंगे, "इस बार हमने जगह की पूरी गतिशीलता को बदल दिया है. जहां रसोई थी, वहां अब रहने का कमरा है और खाने की मेज बहुत बड़ी है. यह एक कोरसूल है. उमंग कुमार ने आगे कहा, ''सबसे खूबसूरत बात यह थी कि क्रिएटिव टीम ने मुझे बेडरूम को चार बेडरूम में तोड़ने के लिए कहा. चार अलग-अलग बेडरूम हैं. कैप्टन के पास इस बार एक बहुत बड़ा कमरा है, यह लाउंज क्षेत्र जितना बड़ा है. अब, लोग कैप्टेन के कमरे में जाने के लिए लड़ेंगे.'
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन