: MP में एक साथ उठी दो भाइयों की अर्थी: स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की ऑन द स्पॉट और दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम
छतरपुर। छतरपुर-सागर रोड राष्ट्रीय राजमार्ग धदारी गांव के पास स्कॉर्पियो और बाइक की भीषण टक्कर हो गई. देर रात शादी समारोह से लौट रहे तीन लोग हादसे का शिकार हो गए. इस दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. वहीं एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में झांसी मेडिकल रेफर किया गया.
प्रत्यक्षदर्शी और परिजन अजय का आरोप है कि घटनास्थल से 108 और एंबुलेंस को कई बार फोन किया था, लेकिन 55 मिनट इंतजार करने के बाद भी एंबुलेंस और 108 नहीं पहुंची. जवाब मिला कि एंबुलेंस 108 नहीं है. आप व्यवस्था कर अस्पताल चले जाओ. इसी बीच डायल 100 को कॉल कर दिया था.
जहां डायल 100 पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यहां ड्यूटी डॉक्टर ने तत्काल नहीं देखा. देर तक इलाज न मिलने से दूसरे घायल की भी मौत हो गई. वहीं, तीसरे को गंभीर हालत में झांसी मेडिकल रेफर किया है.
दोनों सगे भाई लखन पटेरिया (55) और देशराज पटेरिया (43) पिता स्व. महादेव पटेरिया हैं, तो वहीं घायल कृष्ण अवतार दुबे पिता शंकर दयाल दुबे निवासी डारगवां गांव, थाना पिपट, जिला छतरपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने स्कॉर्पियो को सिविल लाइन थाने में जब्त कर लिया है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन