अनूपपुर। राजेंद्रग्राम से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक भीषण सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
दरअसल, ये हादसा पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के पिपराहा ग्राम पंचायत मोड़ में हुआ है. ग्राम शिवरी चंदास से किर्गी खन्नाद जा रहे बाइक सवार दो युवक सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गए. एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई और दूसरे को एंबुलेंस से अस्पताल लाया जा रहा है.
मिली जानकाारी के मुताबिक पुष्पराजगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जिसको गंभीर चोटें आई हैं. दाहिना पैर टूट गया है. घायल युवक का नाम ललित कुमार मार्को है. ग्राम किर्गी खन्नाद का रहने वाला है, वहीं दूसरे की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.
MP-CG टाइम्स से बातचीत में राजेंद्रग्राम एएसआई यदवेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली है. सुबह ही हादसा हुआ है. एक युवक की मौत की खबर है. वहीं डॉयल 100 को मौका-ए-वारदात पर भेजा गया है. टीम भेजी गई है. जल्द जानकारी मिलेगी.
बता दें कि इस खबर में अभी और भी जानकारियां सामने आ रही हैं. पढ़ने के लिए हमारे लोकप्रिय वेबसाइट MP-CG टाइम्स पर बने रहें. हम हर पल की ताजा जानकारी आपको देते रहेंगे.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001