: पत्नी बेवफा थी, इसलिए उसे और उसके प्रेमी को मार डाला: दोनों की बेरहमी से हत्या कर थाने पहुंचा पति, पुलिस भी रह गई हैरान
MP CG Times / Tue, Aug 8, 2023
Husband killed wife and her lover: मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में पति ने अपनी ही पत्नी और प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया है. डबल मर्डर करने के बाद आरोपी पति खुद थाने पहुंचा और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. उसने कहा कि पत्नी बेवफा थी इसलिए उसे और उसके प्रेमी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम केना में देवरा खेड़ा रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब आरोपी रामगोपाल कुशवाह (35 वर्ष) ने अपनी पत्नी अनिता कुशवाह उम्र 32 वर्ष और प्रेमी घनश्याम रायकवार उम्र 35 वर्ष की हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी थाने पहुंच गया. सरेंडर कर घटना की जानकारी दी. आरोपी से पूरी घटना सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई और सीधे मौके पर पहुंच गई.
आरोपी रामगोपाल ने पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी बेवफा थी, इसलिए उसकी और उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. आरोपी ने यह भी बताया कि दोनों के शव उसके घर में पड़े हैं. कोतवाली प्रभारी विनीत तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाकर मामले की जांच शुरू की. मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम भी साक्ष्य जुटाए.
कातिल पत्नी और खूनी प्रेमी: पहले उजाड़ा सुहाग, फिर 108 KM दूर बनाया कब्र, पढ़िए कांस्टेबल पत्नी और LOVER की खौफनाक स्टोरी
कोतवाली प्रभारी विनीत तिवारी का कहना है कि डबल मर्डर की सूचना मिली थी, आरोपी पुलिस के कब्जे में है और आगे के मामले की जांच की जा रही है. हत्या की बड़ी वजह चरित्र संदेह बताई जा रही है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन