जुर्मट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

कातिल पत्नी और खूनी प्रेमी: पहले उजाड़ा सुहाग, फिर 108 KM दूर बनाया कब्र, पढ़िए कांस्टेबल पत्नी और LOVER की खौफनाक स्टोरी

Constable wife kills husband in Bharatpur of Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर से हत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सीआरपीएफ की महिला कांस्टेबल ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले तो दिल्ली में अपने पति की हत्या कर दी. फिर प्रेमी ने शव को भरतपुर के बानसूर में दफना दिया. खास बात यह है कि दोनों आरोपी सीआरपीएफ में हैं.

हत्या करने के बाद आरोपियों ने दिल्ली से करीब 180 किलोमीटर दूर अलवर जिले के एक गांव में अपने अपराध के सबूत छिपाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

महिला और उसके प्रेमी ने पूरी वारदात को बड़े ही शातिराना तरीके से अंजाम दिया, लेकिन जब उनका कारनामा सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया. पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने शव को कहां दफनाया था. फिर पुलिस टीम ने मृतक का शव बरामद किया.

पत्नी का चल रहा था अफेयर

नरेना चौथ थाना खोह निवासी संजय जाट अपनी पत्नी पूनम जाट के साथ दिल्ली में रहता था. पूनम सीआरपीएफ में कांस्टेबल हैं और उनकी पोस्टिंग दिल्ली में थी. पूनम का बानसून निवासी रामप्रताप गुर्जर नाम के व्यक्ति से प्रेम संबंध था. रामप्रताप भी सीआरपीएफ में तैनात हैं.

कुछ दिन पहले राम प्रताप छुट्टी पर बानसुन आया था. इस दौरान पूनम ने उसे फोन कर बताया कि पति संजय उसके साथ मारपीट करता है. पूनम की बात सुनकर रामप्रताप दिल्ली आ गये.

31 जुलाई को दोनों ने मिलकर संजय की हत्या कर दी। फिर प्रेमी रामप्रताप संजय का शव लेकर बानसूर पहुंचा. वहां उसने शव को अपने घर के पास एक खाली प्लॉट में दफना दिया. इसी बीच संजय के परिजनों ने खोह थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी.

परिजनों ने रिपोर्ट कराई थी

जब संजय घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों को चिंता हुई, तब परिजनों ने खोह थाने में संजय की गुमशुदगी की सूचना दी. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे होने लगे.

पुलिस ने पूनम से भी पूछताछ की. 4 अगस्त को पुलिस टीम आरोपी रामप्रताप के घर भी पहुंची. वहां उसे हिरासत में लिया गया और खोह थाने लाया गया, फिर पूछताछ में दोनों ने ऐसा सच बताया, जिसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button