हालांकि टीएस सिंहदेव ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है. सिंहदेव यह कहने से भी नहीं चूक रहे हैं कि उन्हें चुप रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं भूपेश बघेल खेमा भी फिलहाल साइलेंट मोड पर है.
किसके सह में चल रहा अतिक्रमण: अनूपपुर के इस इलाके में बेखौफ जारी है अवैध कब्जा, मौन बैठे जिम्मेदार !