: Vande Bharat: छत्तीसगढ़ में वंदे भारत पर पथराव, खिड़की का शीशा टूटा, चार दिन पहले शुरू हुई थी ट्रेन
वंदे भारत ट्रेन पर पथराव से टूटा शीशा (संकेतिक फोटो)। - फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ में बुधवार शाम किसी ने वंदे भारत ट्रेन पर किसी ने पथराव कर दिया। इसके चलते ट्रेन की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। सूचना मिलने पर आरपीएफ जवान मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू की है। चार दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया था।
यह भी पढ़ें...Rajnandgaon: वंदे भारत का छत्तीसगढ़ में वेलकम, ढोल बजाकर नाचे लोग, नागपुर में पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के रायपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले दुर्ग और भिलाई स्टेशनों के बीच ट्रेन पहुंची थी, तभी किसी ने पथराव कर दिया। पत्थर ई-1 कोच की खिड़की पर लगा और वह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद तत्काल इसकी सूचना आरपीएफ को दी गई। जिसके बाद जवान मौके पर पहुंच गए। यह सेमी-हाई स्पीड ट्रेन नागपुर से बिलासपुर आ रही थी।
यह भी पढ़ें...Vande Bharat: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- मुझे सूचना तक नहीं दी, कार्ड छपवाना तो दूर की बात...ऐसा दूसरी बार
रेलवे के अफसरों ने बताया कि, रेलवे सुरक्षा बल ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया इसमें किसी शरारती तत्व का हाथ लग रहा है। महाराष्ट्र के नागपुर और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश की छठी सेवा है। नागपुर में 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी शुरुआत की थी। इसके बाद से यह ट्रेन शनिवार छोड़कर सप्ताह में छह दिन चल रही है।
वंदे भारत ट्रेन चलने से यात्रियों को बेहतर और अच्छी सुविधा मिल रही है। IRCTC ने बिलासपुर से नागपुर के लिए चेयरकार का किराया AC-II के बराबर 1077 रुपये, एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2,045 रुपये टिकट के दाम तय किए गए हैं। ट्रेन में 16 कोच हैं जिनमें 14 चेयर कार और 2 एग्जीक्यूदटव चेयर कार शामिल हैं। कुल बैठने की क्षमता 1128 है।
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन