: Raipur: तीन दिन पहले शुरू किया ऑनलाइन सट्टा कारोबार, सोशल मीडिया विज्ञापन देखकर पहुंच गई पुलिस, दो गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्त में आरोपी सटोरिये। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले दो सटोरियों को महासमुंद से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सट्टा खिलवाने के लिए वेबसाइट बनवा रखी थी। सोशल मीडिया पर उसका विज्ञापन दिया और उसे देखकर पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। पकड़े गए आरोपियों से पांच मोबाइल, 19500 रुपये और सट्टे के हिसाब का रजिस्टर जब्त किया गया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
raipurbook.in से हो रहा था सट्टे का संचालन
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ सटोरिये सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इसके लिए वेबसाइट की आईडी भी लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है। इस पर साइबर सेल और सिविल लाइन थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच शुरू की। इससे पता चला कि raipurbook.in वेबसाइट के जरिए सट्टे का संचालन किया जा रहा है। इसी का विज्ञापन भी दिया गया है।
महासमुंद से गिरफ्तार किए गए आरोपी
इस पर पुलिस ने वेबसाइट में लिंक मोबाइल नंबरों की जानकारी जुटाई। जिसकी साइबर सेल की मदद से जांच में पता चला कि मोबाइल नंबर महासमुंद के बागहरा में दो अलग-अलग लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। इन्हीं नंबरों के जरिए ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चल रहा था। लोगों को आईडी भी दी जा रही थी। इस पर संयुक्त टीम महासमुंद रवाना हुई और मंगलवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन