: Chattisgarh में IT की रेड से खलबली: रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर के कारोबारियों के ठिकानों छापा, 4 राज्यों के 200 अफसरों का एक्शन
MP CG Times / Wed, Jan 29, 2025
Raipur Chattisgarh Income Tax Raid On Rice Mill Businessman Tax Evasion: आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ में छापा मारा है। आयकर विभाग की टीमों (IT Raid) ने रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई में कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा है।
यह छापेमारी रायपुर में सत्यम बालाजी राइस मिल (IT Raid) समूह से जुड़े कई कमीशन एजेंटों के दफ्तरों और घरों पर की गई है। बुधवार सुबह अधिकारी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के नंबर प्लेट लगी सफेद और सिल्वर रंग की गाड़ियों में पहुंचे। रायपुर के राजीव नगर स्थित घर, जवाहर मार्केट स्थित दफ्तर, राठौर चौक स्थित गोदाम, कमीशन एजेंटों के दफ्तर और रिंग रोड स्थित जगुआर शोरूम समेत भनपुरी (IT Raid) स्थित राइस मिल पर आयकर की छापेमारी की गई है। 100 से ज्यादा अधिकारी जांच कर रहे हैं। आयकर विभाग को बड़ी टैक्स चोरी (IT Raid) का इनपुट मिला था। अब इसकी जांच की जा रही है। इस कार्रवाई में मप्र, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना के आयकर अधिकारी शामिल हैं। हालांकि आयकर विभाग ने इस कार्रवाई पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। गोंदिया, काकीनाडा समेत 22 जगहों पर आयकर छापे Raipur Chattisgarh Income Tax Raid On Rice Mill Businessman Tax Evasion: रायपुर के अलावा महाराष्ट्र के गोंदिया, आंध्र प्रदेश के काकीनाडा समेत कुल 22 जगहों पर आयकर विभाग की कार्रवाई हुई है। छापे में मध्य प्रदेश समेत चार राज्यों के 200 आयकर अधिकारी Raipur Chattisgarh Income Tax Raid On Rice Mill Businessman Tax Evasion: इस आयकर छापे में करीब 200 आयकर अधिकारी शामिल हैं, जिसमें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना के आयकर अधिकारी शामिल हैं। Raipur Chattisgarh Income Tax Raid On Rice Mill Businessman Tax Evasion: आयकर विभाग को शिकायत मिली थी कि कुछ कारोबारियों का ज्यादातर कारोबार नकद में होता है और भारी मात्रा में कर चोरी की जा रही है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन