MP में कंटेनर से टकराई ट्रैक्स क्रूजर, 4 की मौत : 11 से ज्यादा लोग घायल, माघ मेले की आस्था पर भारी पड़ी रफ्तार?
MP CG Times / Tue, Dec 30, 2025
एमपी के मैहर में नेशनल हाईवे-30 पर सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज माघ मेले में स्नान के लिए जा रही ट्रैक्स क्रूजर एक कंटेनर से पीछे से टकरा गई। हादसे में वाहन सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्स क्रूजर (MP 20 ZY 2807) में करीब 20 यात्री सवार थे। सभी कटनी जिले के एनकेजे पकरिया क्षेत्र से प्रयागराज जा रहे थे, जहां 4 जनवरी से माघ मेला शुरू होना है। यात्रियों को संगम में स्नान करना था।

हादसे से चीख-पुकार मच गई
यह हादसा मैहर के नादन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिलोरा के पास हुआ। हाईवे पर आगे चल रहे कंटेनर में तेज रफ्तार ट्रैक्स क्रूजर अचानक जा घुसी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और राहत दल तुरंत मौके पर पहुंचे। घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से मैहर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने दो लोगों को अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया। एक महिला की रास्ते में मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 12 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

मृतकों के नाम
धोंगा पटेल (50)
ट्रैक्स चालक जितेंद्र प्यासी (24)
एक महिला (कटनी रेफर के दौरान मौत)
एक अन्य महिला (इलाज के दौरान मौत)
घायलों के नाम
जगदीश पटेल, रामसहाय पटेल, राम प्रताप पटेल, मैंगो भाई पटेल, श्याम सुंदर पटेल, ओम पटेल, कृष्णा पटेल, सत्य प्रकाश पटेल, सत्यभान पटेल, संतलाल पटेल, सत्यम पटेल और रामप्रता पटेल।
पुलिस जांच में जुटी, कंटेनर चालक फरार
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही है। कंटेनर चालक हादसे के बाद फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
सिविल अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर जितेंद्र तिवारी ने बताया कि सभी घायलों का इलाज मैहर सिविल अस्पताल और जिला अस्पताल में जारी है। कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन