ओडिशा के धान तस्करों में खौफ खत्म ! : गरियाबंद में खपा रहे अवैध धान, 6 गाड़ियों से 20 लाख का 560 बोरा धान जब्त, कठघरे में राजस्व चेक पोस्ट ?
गिरीश जगत, गरियाबंद। समर्थन मूल्य (MSP – Minimum Support Price) पर खपाने के लिए ओडिशा से लाया जा रहा अवैध धान इस बार तस्करों के लिए आसान नहीं रह गया है। Police Alertness और लगातार मिल रही Intelligence Inputs के बाद गरियाबंद जिले में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त सख्ती ने धान तस्करों की कमर तोड़ दी है। 12 घंटे में 6 गाड़ियों से 20 लाख का 560 बोरा धान जब्त किया है।
बीती एक ही रात में ओडिशा की तीन अलग-अलग सीमाओं (Odisha Border Routes) से होकर आ रहे 3 ट्रक समेत कुल 6 वाहनों को रोकते हुए पुलिस प्रशासन ने 1470 बोरा धान जब्त किया है। जब्त किए गए धान की बाजार कीमत 20 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। यह पूरी कार्रवाई महज 12 घंटे के भीतर (Swift Action) अंजाम दी गई।

छत्तीसगढ़ में इस बार समर्थन मूल्य में ओडिशा का धान छत्तीसगढ़ में खपाना तस्करों के लिए आसान नहीं हो पा रहा है। Continuous Checking, नाकाबंदी और पुलिस की सक्रियता के बाद अब अन्य विभागों के अधिकारी भी सतर्क नजर आने लगे हैं।
बीती रात गरियाबंद जिले में गठित अलग-अलग Joint Teams ने ओडिशा सीमा से सटे इलाकों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 6 वाहनों को पकड़ लिया। यह धान Mandi Act के तहत जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

कार्रवाई में सबसे आगे देवभोग पुलिस, 3 वाहनों में 560 बोरा धान जब्त
इस बड़ी कार्रवाई में Devbhog Police सबसे आगे नजर आई। थाना प्रभारी फैजुल शाह हुदा के नेतृत्व में देवभोग पुलिस टीम ने अलग-अलग सीमाओं पर घेराबंदी कर तीन वाहनों को पकड़ा।
बधियामाल चेक पोस्ट से ट्रक क्रमांक CG 08 L 3919 से 400 बोरा धान
पिटापारा सीमा से मेटाडोर वाहन में 100 बोरा धान
झिरीपानी सीमा से ट्रैक्टर में लोड 60 बोरा धान
इस तरह देवभोग पुलिस ने कुल 560 बोरा धान और 3 वाहन जब्त किए। उल्लेखनीय है कि देवभोग पुलिस अब तक 35 से अधिक वाहनों पर कार्रवाई कर जिले में अवैध धान परिवहन (Illegal Paddy Transportation) के खिलाफ सबसे आगे चल रही है।

सेफ जोन समझकर रायगढ़ से धान पार कराने की कोशिश, पुलिस ने तोड़ा रूट मैप
धान तस्करों के लिए ओडिशा के नवरंगपुर जिले के रायगढ़ ब्लॉक से शोभा गोना रूट को अब तक सबसे सुरक्षित (Safe Route) माना जा रहा था। लेकिन जैसे ही इस रूट की Input Information गरियाबंद पुलिस को मिली, तत्काल अमलीपदर थाना प्रभारी को अलर्ट किया गया।
इसके बाद गठित Joint Enforcement Team ने दो ट्रकों में भरे 810 पैकेट धान को जब्त कर तस्करों का पूरा Route Map ही बिगाड़ दिया। दोनों ट्रकों को आगे की कार्रवाई के लिए इंदागांव पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
नए वाहन खरीदकर सप्लाई करना पड़ा भारी, मेटाडोर भी पकड़ा गया
भारी मुनाफे (High Profit Margin) के लालच में अवैध धान सप्लाई के लिए नए वाहन खरीदना भी अब तस्करों को भारी पड़ रहा है। बीती रात एक Old Metador Vehicle को भी मंडी, फूड और सहकारिता विभाग की संयुक्त टीम ने पकड़ लिया।
बताया गया कि वाहन मगररोड़ा चेक पोस्ट पार कर धोराकोट तक पहुंच चुका था, लेकिन रास्ते में ही पकड़ लिया गया। यह साफ दिखाता है कि पुलिस और प्रशासन अब हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं।

राजस्व चेक पोस्ट से कैसे निकल रही हैं धान से भरी गाड़ियां? उठे गंभीर सवाल
पूरी कार्रवाई के बाद सबसे बड़ा सवाल Revenue Department Check Post की भूमिका पर खड़ा हो गया है। बीती रात पकड़े गए ज्यादातर वाहन अस्थाई राजस्व चेक पोस्ट से होकर ही निकले थे, जिनका नियंत्रण राजस्व अधिकारियों के पास है।
खासतौर पर अमलीपदर तहसील क्षेत्र में लगी चेक पोस्ट से बड़ी संख्या में भारी वाहन पार होने की जानकारी सामने आ रही है। ज़्यादातर कार्रवाई या तो पुलिस की मौजूदगी में हो रही है या फिर पुलिस की सूचना पर राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।
जवाबदेही तय करना जरूरी, कमजोर कड़ी सुधारने की मांग
अवैध धान परिवहन (Illegal Paddy Smuggling) रोकने के लिए जिन विभागों को मुख्य जिम्मेदारी दी गई है, उनकी भूमिका पर अब सवाल उठ रहे हैं। अब तक हुई कार्रवाई की Micro-Level Review कर कमजोर कड़ी को दुरुस्त करने की जरूरत है, ताकि ओडिशा से आने वाला अवैध धान पूरी तरह रोका जा सके।
फिलहाल गरियाबंद जिले में पुलिस की सख्ती ने तस्करों को साफ संदेश दे दिया है कि इस बार MSP Fraud और Illegal Transportation पर कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।
देखिए लिस्ट कहां कब कितने की कार्रवाई ?
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन