Stock Market Today : 200 अंक गिरकर संभला बाजार, Nifty में मामूली तेजी
MP CG Times / Tue, Dec 30, 2025
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 30 दिसंबर को Stock Market Today की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। ओपनिंग में सेंसेक्स करीब 200 अंक फिसल गया, हालांकि कुछ देर बाद Market Recovery देखने को मिली। फिलहाल Sensex Live Update के मुताबिक सेंसेक्स 84,720.98 पर ट्रेड कर रहा है, जो 25.44 अंक (0.03%) ऊपर है।
वहीं Nifty 50 Index भी सीमित बढ़त के साथ 9.90 अंक (0.04%) ऊपर 25,952.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
Sensex और Nifty Stocks का हाल
आज के कारोबार में Sensex 30 Stocks में से 19 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। वहीं Nifty 50 Stocks में से 38 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। यह साफ संकेत देता है कि Market Breadth Weak बनी हुई है।
Sectoral Indices में दबाव, कौन सा सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित?
NSE पर Sectoral Indices Today की बात करें तो सभी सेक्टर लाल निशान में हैं। खासतौर पर Media Sector, Realty Sector और Banking Sector Stocks में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है। इससे Sectoral Performance India कमजोर नजर आ रही है।
लगातार छठा Session, लेकिन उतार-चढ़ाव जारी
यह शेयर बाजार में मामूली बढ़त का लगातार Sixth Trading Session है। 22 दिसंबर को सेंसेक्स 85,567 के स्तर पर था और तब से बाजार में Market Volatility बनी हुई है। सोमवार को बाजार 345 अंक गिरकर 84,695 पर बंद हुआ था।
Global Market Update: मिला-जुला रुख
Asian Markets Today में मिला-जुला रुख देखने को मिला। दक्षिण कोरिया का KOSPI Index 4,220 पर सपाट ट्रेड कर रहा है, जबकि जापान का Nikkei Index 0.19% गिरकर 50,430 पर है।
हांगकांग का Hang Seng Index 0.26% की तेजी के साथ 25,701 पर है, जबकि चीन का Shanghai Composite Index 0.027% गिरकर 3,964 पर कारोबार कर रहा है।
US Market Closing का असर
29 दिसंबर को US Stock Market Closing कमजोर रहा। Dow Jones 0.51% गिरकर 48,462 पर बंद हुआ। वहीं Nasdaq Composite में 0.50% और S&P 500 Index में 0.35% की गिरावट दर्ज की गई।
FII DII Data: घरेलू निवेशकों का सपोर्ट
FII DII Data Today के अनुसार, 29 दिसंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने ₹2,759.89 करोड़ के शेयर बेचे। वहीं Domestic Institutional Investors (DIIs) ने ₹2,643.85 करोड़ की खरीदारी की।
दिसंबर महीने में अब तक FIIs Selling Pressure के तहत विदेशी निवेशकों ने कुल ₹26,908.22 करोड़ के शेयर बेचे हैं। इसके मुकाबले DIIs ने ₹66,700.46 करोड़ के शेयर खरीदे हैं, जिससे Domestic Investor Support साफ नजर आता है।
पिछले सत्र का हाल
सोमवार, 29 दिसंबर को Market Closing Update में सेंसेक्स 345 अंक गिरकर 84,695 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 100 अंक टूटकर 25,942 पर बंद हुआ।
उस सत्र में Auto Stocks, IT Stocks, Pharma Stocks और Realty Stocks में गिरावट देखने को मिली थी, जबकि सिर्फ Media Sector Stocks में हल्की तेजी रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन