: Korba: सरकारी राशन के लिए हंगामा, सर्वर बंद हुआ तो भड़का गुस्सा, दुकान में ताला लगाकर धरने पर बैठे लोग
शासकीय राशन दुकान से राशन नहीं मिलने पर लोगों ने प्रदर्शन किया। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कोरबा में सरकारी राशन नहीं मिलने से लोगों का गुस्सा रविवार को भड़क गया। सुबह से लाइन में लगे लोगों को जब तकनीकी खराबी होने के चलते राशन देने से मना किया गया तो वे सड़क पर उतर आए। गुस्साए लोगों ने दुकान में ताला जड़ दिया और पार्षद के साथ धरने पर बैठ गए। वहीं इस पूरे मामले में खाद्य विभाग के अफसरों ने पल्ला झाड़ लिया है। लोगों का आरोप है कि उन्हें कई महीनों से राशन नहीं मिल रहा है।
सर्वर की दिक्कत बताते हुए बंद किया वितरण
जानकारी के मुताबिक, पोड़ीबहार वार्ड में शासकीय राशन की दुकान संचालित है। राशनकार्ड धारक स्थानीय लोग रविवार सुबह राशन लेने के लिए दुकान में पहुंचे थे। सुबह से ही लोगों की लाइन लगी थी। इसी बीच दुकान संचालक ने सर्वर में समस्या होने की बात कहते हुए राशन का वितरण बंद कर दिया। इसके बाद लोगों ने खाद्य विभाग के अधिकारियों संपर्क किया और इस संबंध में जानकारी मांगी।
खाद्य विभाग के अफसरों ने झाड़ा पल्ला
लोगों का आरोप है कि इस मामले में खाद्य विभाग के अफसरों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। साथ ही जानकारी नहीं होने की बात कही। इस पर लोगों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने दुकान में ताला लगा दिया और स्थानीय पार्षद प्रदीप राय जासवाल के साथ मुख्य मार्ग पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। लोगों ने जमकर नारेबाजी की। साथ ही चेतावनी दी कि जल्द समस्या का हल नहीं निकला तो उग्र प्रदर्शन करेंगे।
लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी
पार्षद प्रदीप राय ने बताया कि पिछले एक माह से वार्ड की सोसायटी में राशन नहीं दिया जा रहा है। दुकान कभी खुलती है, कभी बंद रहती है। दुकानदार अपनी मनमानी करता है। कई बार उससे पूछे जाने पर सरवर खराब होने की बात कहता है। उन्होंने कहा कि, यह श्रमिक बस्ती है। लोगों को राशन पानी की जरूरत होती है, लेकिन इस तरह से जो राशन वितरण में लापरवाही बढ़ती जा रही है। सभी परेशान है और आंदोलन करेंगे।
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन