: Korba: पिकअप की टक्कर से एक्टिवा सवार महिला की मौत, युवक घायल, हादसे के बाद भाग निकला चालक
पिअकप की टक्कर से एक्टिवा सवार घायल युवक। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कोरबा में रविवार सुबह पिकअप की टक्कर से एक्टिवा सवार महिला की मौत हो गई। जबकि एक्टिवा चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे के बाद लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी तो चालक पिकअप छोड़कर भाग निकला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा उरगा थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, जांजगीर-चांपा के मड़वा निवासी महेतरीन बाई (90) गांव के ही एक युवक देवराज (19) के साथ कोरबा के मानिकपुर अपने एक रिश्तेदार के घर किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थी। कार्यक्रम खत्म होने के बाद दोनों एक्टिवा से अपने गृहग्राम जाने के लिए रविवार सुबह निकले थे।
अभी वे कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर कोथारी नाका के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसे में मेहतारिन बाई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि देवराज घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया है।
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन