: Rajnandgaon: दुर्ग-भिलाई से किराये पर लाते थे ऑटो, झांसा देकर बिठाते और...फिर रास्ते में छोड़कर भाग निकलते
पुलिस ने चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पुलिस ने तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी दुर्ग और भिलाई से किराये का ऑटो लेकर आते थे। फिर लोगों को सवारी के नाम पर बिठाते और उनका सामान चोरी करने के बाद रास्ते में छोड़कर भाग निकलते थे। आरोपियों ने 70 साल के किसान की जेब से 70 हजार रुपये चोरी किए। इसके बाद आरोपी पकड़े गए। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त ऑटो और चोरी के रुपये बरामद कर लिए हैं। मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, लालबाग के छुईखदान निवासी रामलाल साहू पांच अक्तूबर को जिला सहकारी बैंक से रुपये निकालने के लिए आए थे। उन्होंने खाते से धान बेचकर जमा किए 70 हजार रुपये घरेलू कार्य से निकाले। उसे पैंट की पॉकेट में रख लिया और पैदल ही नंदई चौक क पहुंचे। वहां से वे घर लौटने के लिए साधन देख रहे थे और बार-बार अपनी जेब चेक करते। इसी दौरान एक युवक ऑटो लेकर पहुंचा और रामलाल साहू से पूछा कि काका कहां जाना है।
रामलाल ने सिंघोला जाने की बात कही तो ऑटो चालक ने उन्हें बिठा लिया। चालक ने अपने दो साथियों को भी सवार बताकर ऑटो में बिठाया। इसके बाद रामलाल साहू की जेब से रुपये निकाले और उन्हें रास्ते में ही उतारकर भाग निकले। इसके बाद बुजुर्ग किसी तरह थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। उनकी शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी हरदीप सिंह, सोमनाथ शुक्ला और अशोक मानिकपुरी को गिरफ्तार कर लिया।
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन