: पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक जवान शहीद: अबूझमाड़ के कोर इलाके में घुसी फोर्स, रुक-रुककर हुई गोलीबारी, सर्चिंग जारी
Chhattisgarh Narayanpur Police Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि नारायणपुर और कोंडागांव जिले से डीआरजी और बीएसएफ की टीमें नक्सलियों के कोर एरिया में भेजी गई थीं। दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है।
बताया जा रहा है कि एक जवान शहीद हो गया है। जवान अभी भी मौके पर मौजूद हैं। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है।
3 दिन पहले 7 नक्सली मारे गए थे
3 दिन पहले ग्रेहाउंड्स फोर्स ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर एक महिला नक्सली समेत 7 नक्सलियों को मार गिराया था। जवानों ने मौके से एके-47 और अन्य हथियार भी बरामद किए हैं। मामला तेलंगाना के मुलुगु जिले के एटुनगरम थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे, लेकिन जवानों ने मुठभेड़ में उन्हें मार गिराया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इसी हफ्ते बस्तर का दौरा करने वाले हैं।
मारे गए नक्सलियों की पहचान
मारे गए नक्सलियों की पहचान कर ली गई है। इनमें तेलंगाना स्टेट कमेटी मेंबर, डिविजनल कमेटी मेंबर, एरिया कमेटी मेंबर और पार्टी के 2 सदस्य शामिल हैं। सुरक्षा बलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इस साल राज्य में 207 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री शाह के दौरे से पहले नक्सल ऑपरेशन तेज
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिसंबर के पहले हफ्ते में छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। अमित शाह बस्तर में ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में शामिल होंगे। अमित शाह नक्सलवाद को खत्म करने की रणनीति पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। उससे पहले जवानों ने नक्सल ऑपरेशन तेज कर दिया है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
कांकेर के रहने वाले थे वीरेंद्र
बीरेंद्र कुमार सोरी 2010 में नारायणपुर जिला बल में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। 2018 में नक्सल ऑपरेशन में वीरतापूर्ण कार्य के लिए उन्हें हेड कॉन्स्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया था। वे कांकेर के नरहरपुर के रहने वाले थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन