: Korba: सोते हुए जिंदा जल गया अधेड़, सर्दी से बचने जलाया था अलाव, उसी से बिस्तर में लग गई आग
धीरसाय (फाइल फोटो) - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कोरबा में बुधवार रात एक अधेड़ की जिंदा जलने से मौत हो गई। अधेड़ ने ठंड से बचने के लिए अलाव जलाया था। फिर वहीं बिस्तर बिछाकर सो गया। अलाव की आग बिस्तर तक पहुंची और सोता हुआ अधेड़ चपेट में आ गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला लेमरू थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम बगबुड़ा निवासी धीरसाय (50) ने बुधवार रात ठंड से बचने के लिए अलाव जलाया था। फिर आग तापते हुए वहीं बिस्तर बिछाकर सो गया। बताया जा रहा है कि अचानक से बिस्तर में आग लग गई। रात करीब एक बजे चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे तो देखा कि धीरसाय आग से घिरा हुआ था।
इसके बाद परिजनों ने डायल-112 को सूचना दी और धीरसाय को लेकर अस्पताल के लिए निकले। काफी दूरी होने के कारण परिजनों को गांव से जिला अस्पताल पहुंचते-पहुंचते सुबह के पांच बज गए। इसके बाद धीरसाय की हालत काफी बिगड़ चुकी थी और उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है। वह मामले की जांच कर रही है।
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन