: Kabirdham: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, बहन घायल, पुलिस ने पीछा कर चालक को पकड़ा
सांकेतिक फोटो - फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम ( कवर्धा) जिले में मंगलवार देर रात ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया और युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। इस पर पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया है। मामला कुकदूर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पोलमी निवासी ईश्वर श्याम (21) मंगलवार रात करीब 10 बजे अपनी बहन के साथ कुकदूर से बाइक पर लौट रहा था। अभी वह गांव के पास पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार ट्रक ने उसे सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों भाई-बहन उछलकर सड़क पर जा गिरे। सिर पर चोट लगने से ईश्वर श्याम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी बहन बुरी तरह घायल हो गई।
थाना प्रभारी सावन सार्थी ने बताया की हादसे की सूचना मिली। साथ ही यह भी पता चला कि टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक भाग निकला है। इस पर एक टीम घटना स्थल भेजी गई। वहीं दूसरी टीम को भाग रहे ट्रक चालक के पीछे लगाया गया। आगे पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रक को रुकवा लिया। चालक को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया गया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन