: अजीब लव स्टोरी: दो बच्चों की मां ने कहा- अपने प्रेमी के बिना नहीं रह सकती, जिस युवक के साथ भागी उसके चार बच्चे
दरअसल, पूरा मामला मरवाही जिले के चरचेड़ी गांव का है। यहां रहने वाले 30 साल के जीवन लाल पनिका के 4 बच्चे हैं। उसे अपने ही रिश्तेदार राजेंद्र प्रसाद पनिका की पत्नी राखी से प्रेम हो गया। इसके बाद राखी भी जीवनलाल से प्यार करने लगी। जबकि राखी पहले ही 2 बच्चों की मां थी। एक दिन अचानक दोनों घर से लापता हो गए।
जमकर हुई मारपीट
कुछ दिनों तक लापता रहने के बाद राखी और जीवनलाल वापस आ गए। जिसके बाद राखी के पति राजेंद्र और जीवन लाल के बीच मारपीट हुई। जिसके बाद दोनों ने थाने में जाकर एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामले में टमोड तब आया जब राखी ने कहा कि वह अपने पति के साथ नहीं बल्कि अपने प्रेमी जीवनलाल के साथ रहना चाहती है। राखी ने कहा कि वो अपने प्रेमी के बिना नहीं रह सकती है। राखी ने अपने ही पति के खिलाफ महिला प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
वहीं, दूसरी तरफ राजेंद्र पनिका का कहना है कि वो अपनी पत्नी के बिना नहीं रह सकता। जबकि जीवनलाल की पत्नी का कहना है कि उसे उसके पति की दूसरी प्रेमिका से कोई दिक्कत नहीं है। वह कह रही है कि जीवन लाल राखी को लेकर घर जा जाए। पुलिस का इस मामले में कहना है कि फिलहाल दोनों को समझाया जा रहा है। राखी फिलहाल अपने माता-पिता के पास है और उसके परिजन उसे समझाने की कोशिश कर रहे हैं।
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन