: Wedding Video: आपने पहले कभी नहीं देखी होगी सोने से लदी दुल्हन, शादी में डांस करते VIDEO हो रहा वायरल
MP CG Times / Fri, Sep 17, 2021
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर शादी के मजेदार वीडियोज वायरल होते रहते हैं. कुछ इतने मजेदार होते हैं कि आप उन वीडियोज को बार-बार देखना पसंद करते हैं. अब शादियों में ज्यादातर लोगों की नजर जेवर-गहनों पर रहती है. शादियों के दौरान दुल्हन से लेकर सभी मौजूदा महिलाएं ज्यादा से ज्यादा सोना पहने रहती हैं. भारत हो या फिर कोई और देश शादियों में जेवर-गहनों का काफी रिवाज रहता है. अब इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन सोने से लदी नजर आ रही है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही है और उसने काफी सोना पहना हुआ है. सोनी से लदी ये दुल्हन इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में दुल्हन ख़ुशी से नाचती नजर आई. उसके ठीक बगल में उसका पति भी खड़ा था. वीडियो देख कई लोगों ने कमेंट किया कि शेख पति होने का ऐसा ही फायदा होता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है.
ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम अकाउंट पर gul__tasdan के पेज से शेयर किया गया है. ये वीडियो अब काफी पेज पर देखने को मिल रहा है. वहीं दर्शक काफी प्रतिक्रियां साझा कर रहे हैं. वीडियो पर काफी लाइक्स और हजारों कमेंटस भी देखने को मिल रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंटस की बात करें तो कुछ लोगों ने वीडियो देख लिखा कि सऊदी अरब के शेखो के घर की शादी ऐसी होती है. वहीं कुछ ने दुल्हन की तुलना बप्पी लहरी से कर दी. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ऐसा वीडियो आज तक कभी नहीं देखा.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दुल्हन को कोई चुरा न ले.’ तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इस दुल्हन ने जो सोना पहना हुआ है वो असली भी है क्या?’ इसके अलावा कुछ लोगों ने हसने वाली इमोजी शेयर की तो कुछ ने हार्ट इमोटिकॉन.
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन