जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

सब इंस्पेक्टर ने दहेज में मांगी कार, मना करने पर पीटा: घर से भी निकाल दिया, बीजेपी विधायक की बहन ने पति-ससुर पर कराई FIR

MP Jabalpur sub-inspector demanded car in dowry FIR: एमपी के जबलपुर जिले में सब इंस्पेक्टर पति, रिटायर्ड टीआई ससुर, सास और देवर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज में एसयूवी कार की मांग की। दहेज नहीं मिलने पर बहू के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। केस दर्ज होने से पहले आरोपी एसआई छुट्टी पर चला गया। उसने अपने फेसबुक अकाउंट से फोटो भी डिलीट कर दिए हैं।

खास बात यह है कि शिकायतकर्ता प्राची पांडे (28) बहोरीबंद से भाजपा विधायक प्रणय पांडे की चचेरी बहन और पूर्व विधायक प्रभात पांडे की भतीजी हैं। वह पांडे परिवार में रहकर पली बढ़ी और वहीं से शादी हुई। रविवार रात करीब साढ़े दस बजे प्राची महिला थाने पहुंची।

MP में 100 करोड़ में सजे राधा कृष्ण: 100 साल पुराना है मंदिर, आभूषणों से सजाए गए गोपाल, उमड़े हजारों भक्त

उसने बताया, ‘मेरे पिता का निधन हो चुका है। मेरी शादी 2016 में जबलपुर के अधारताल इलाके में रहने वाले नितिन पांडे (35) से हुई थी। शादी का खर्च मेरे मामा पूर्व विधायक प्रभात पांडे ने उठाया था। नितिन वर्तमान में जबलपुर में बस स्टैंड चौकी प्रभारी हैं। ससुर नंदकिशोर पांडे रिटायर्ड टीआई हैं। साला सुमित पांडे प्राइवेट जॉब करता है। सास सीमा पांडे गृहिणी हैं।’

एक साल से मायके में रह रही हैं

प्राची ने पुलिस को बताया, ‘शादी में चाचा ने सोने-चांदी के जेवर समेत सारा सामान दिया था। करीब 3 महीने सिहोरा स्थित ससुराल में रहने के बाद दहेज की मांग की जाने लगी। मना करने पर मारपीट करने लगे। धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो जान से मार देंगे।

भारत में रहना है तो राम-कृष्ण की जय बोलना पड़ेगा: सीएम मोहन यादव बोले- जो खाते यहां और बजाते कहीं कहीं और का हैं, ऐसा नहीं चलेगा

मेरे परिवार ने अब तक ससुराल वालों को लाखों रुपए दे दिए हैं। अब लग्जरी कार की मांग की जा रही है। एसयूवी न देने पर 2023 में नितिन पांडे ने मुझे मायके में छोड़ दिया। तब से मैं चाचा के घर रह रही हूं।’

साले की शादी में पहुंची तो भाग गई

2023 के अंत में नितिन ने जिला न्यायालय में केस दर्ज कराया कि उसकी पत्नी प्राची उसके साथ नहीं रहना चाहती। इस पर प्राची ने कोर्ट में कहा कि वह साथ रहना चाहती है, लेकिन उसे परेशान किया जा रहा है। नितिन ने 23 मार्च 2024 को कोर्ट से केस वापस ले लिया।

देवर सुमित की शादी 2023 में है। जब प्राची इसमें शामिल होने पहुंची तो ससुराल वालों ने सभी मेहमानों के सामने उसे अपमानित कर भगा दिया।

कच्ची दीवार ने ले ली महिला और दो बच्चियों की मौत: छत्तीसगढ़ में घर की कच्ची दीवार ढहने से हुआ हादसा, रिश्ते में थी दादी-पोती

आरोपी ने कहा- कोर्ट जाएंगे

आरोपी सब इंस्पेक्टर नितिन पांडे ने कहा, ‘सारे आरोप बेबुनियाद हैं। पुलिस अधिकारी होने के कारण मामले को तूल दिया जा रहा है। हम एफआईआर दर्ज करवाने के लिए कोर्ट जाएंगे।’

महिला थाना प्रभारी शशि धुर्वे ने कहा, ‘प्राची पांडे ने अपने पति, सास, ससुर और देवर पर दहेज में लग्जरी कार मांगने का आरोप लगाया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।’

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button