कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर (Chhattisgarh) में शादी के कार्यक्रम के दौरान युवक की पहचान युवती के साथ हुई. इसके बाद उनके सामने प्यार का प्रस्ताव रखा, फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. युवती गर्भवती (girl became pregnant) हो गई और शादी करने को कहा तो युवक मुकर गया.
इसको लेकर पंचायत हुई, फिर भी युवक नहीं माना. इस पर महिला अंतागढ़ थाने (Antagarh police station) पहुंची और प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक पिछले साल नवागांव में (wedding organized in Navagaon) एक शादी का आयोजन किया गया था. इसमें दूसरे गांव की 20 वर्षीय युवती भी आई थी. इस दौरान गांव के युदेश यादव (23) ने उसे पहचान लिया.
बात बढ़ी तो वह उससे प्यार करने की बात करने लगा. लड़की ने प्रेम प्रस्ताव भी स्वीकार कर लिया. कुछ देर दोनों मिले. इसी बीच आरोपी युदेश ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा. लड़की उसके झांसे में आ गई तो मार्च से जून तक उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया.
MP में रेप के बाद घोंटा गला: 6 साल की भतीजी की हत्या के बाद चाचा ने घर में छिपाई लाश, फिर…
लड़की 8 महीने की गर्भवती है
नतीजतन, लड़की गर्भवती हो गई. उसने कई बार आरोपी युदेश से शादी करने की बात कही, लेकिन वह टालता रहा. सोशल मीटिंग में भी मामला उठा, लेकिन आरोपी ने सबके सामने शादी करने से इनकार कर दिया.
कितना बेरहम हो गया सिस्टम ! न्याय नहीं दें सकते तो मौत दे दो, रेप पीड़िता का परिवार मांग रहा इंसाफ
अब लड़की 8 महीने की गर्भवती है. इस पर वह सोमवार को थाने पहुंची और आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने देर रात आरोपी के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001